Sunday, September 8, 2024
MGU Meghalaya
HomeभारतModi Cabinet Ministers Name and Department : इन मंत्रियों के विभागों में...

Modi Cabinet Ministers Name and Department : इन मंत्रियों के विभागों में नहीं हुआ कोई बदलाव, देखिए किसे मिला कौन सा विभाग

Modi Cabinet Ministers Name and Department : रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण किया। प्रधानमंत्री बनते ही मोदी ने सबसे पहले किसानों के लिए किसान निधि योजना के अंतर्गत मिलने वाले प्रति माह 500 रुपये के फाइल पर हस्ताक्षर किया। उसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत 3 करोड़ अतिरिक्त घरों को मंजूरी दे दी है.

4 करोड़ 21 लाख घर पहले ही बना दिए गए है। साथ ही पीएम मोदी ने शपथ लेने वाले मंत्रियों के बीच अब विभागों का बंटवारा भी कर दिया है. ऐसे में आइये जानते हैं कि किसे कौन सा मंत्रालय या विभाग मिला है.

ये भी पढ़ें : Narendra Modi Cabinet : इस बार के मंत्रिमंडल में सात महिला मंत्रियों को भी मिली जगह, कुल 73 सासदों ने लिया शपथ

 

Modi Cabinet Ministers Name and Department

Table of Contents

प्रधानमंत्री सहित कुछ मुख्य मंत्रियों के लिस्ट और उनके विभाग :

पीएम नरेंद्र मोदी के पास कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय; परमाणु ऊर्जा विभाग; अंतरिक्ष विभाग है. साथ ही सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे; और अन्य सभी विभाग जो किसी भी मंत्री को आवंटित नहीं किये गये।

वरिष्ठ भाजपा नेता और गांधीनगर से सांसद अमित शाह लगातार दूसरी बार केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लिया हैं। इसके साथ ही वह सहकारिता मंत्रालय का भी नेतृत्व करेंगे।

कर्पूरी ठाकुर के बेटे और जेडीयू सांसद रामनाथ ठाकुर को कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री नियुक्त किया गया है।

जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और मुंगेर के सांसद राजीव रंजन (​​​​ललन सिंह) पंचायती राज मंत्रालय के साथ-साथ मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय का संभालेंगे।

अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री, सूचना और प्रसारण मंत्री और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री होंगे।

नितिन गडकरी को फिर से उनका पुराना मंत्रलाय सड़क- परिवहन मंत्रालय दिया गया है।

मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा मंत्रालय और अर्बन मंत्रालय दिया गया है।

जेपी नड्डा को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय दिया गया है।

मोदी 3.0 सरकार में सड़क परिवहन मंत्रालय में अजय टम्टा और हर्ष मल्होत्रा ​​दो राज्य मंत्री बनेंगे।

सर्बानंद सोनोवाल के पास बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय बरकरार है।

एस जयशंकर को विदेशमंत्री और निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्री का पद सभालने को दिया गया है।

प्रह्लाद जोशी को उपभोक्ता मामले और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग मिला हैं।

रक्षा खडसे युवा मामले और खेल राज्य मंत्री हैं, सावित्री ठाकुर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री हैं।

मुरलीधर मोहोल नागरिक उड्डयन और सहयोग राज्य मंत्री हैं।

रवनीत सिंह बिट्टू खाद्य प्रसंस्करण और रेलवे राज्य मंत्री हैं।

दुर्गा दास उइके आदिवासी मामलों की राज्य मंत्री हैं का पद मिला है।

सुकांत मजूमदार शिक्षा और पूर्वोत्तर राज्य मंत्री हैं, तोखन साहू आवास राज्य मंत्री हैं।

हर्ष मल्होत्रा ​​सड़क परिवहन और कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री हैं।

अर्जुन राम मेघवाल कानून और न्याय मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संसदीय कार्य मंत्रालय के राज्य मंत्री बने।

हरदीप सिंह पुरी के पास पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय बरकरार है।

नितिन गडकरी को फिर से उनका पुराना मंत्रलाय सड़क- परिवहन मंत्रालय दिया गया है।

शिवराज सिंह चौहान को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय और पंचायती राज मंत्रालय दिया गया है।

पिछले मंत्रिमंडल में आईटी मंत्री रहे अनुराग ठाकुर और बाल विकाश मंत्री स्मृति ईरानी को इस बार के मोदी 3.0 कैबिनेट में जगह नहीं मिली है।

मोदी 3.0 के सभी लोकसभा मंत्री और राज्य सभा मंत्री के लिस्ट :

Untitled document 2 01Untitled document 2 02

Untitled document 2 04 Untitled document 2 05 Untitled document 2 06Untitled document 2 07 Untitled document 2 08 Untitled document 2 09 Untitled document 2 10 Untitled document 2 11

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular