Rs 2 Crore Compensation For Bad Haircut Excessive : बीते दिन यानी 7 फरवरी 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (NCDRC) के उस आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें पीड़ित महिला को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया गया था। बता दें कि दिल्ली के एक 5-सितारा होटल में ख़राब हेयरकट और ख़राब हेयर ट्रीटमेंट देने के लिए एक महिला मॉडल ने सैलून पर 2 करोड़ रुपये का केस फाइल किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा ?
इसी सन्दर्भ में अब सुप्रीम कोर्ट ने मुआवजे की राशि के तहत नए सिरे से निर्धारण करने के लिए एनसीडीआरसी को कहा है। इस पर जस्टिस अनिरुद्ध बोस और विक्रा नाथ की खंडपीठ ने आदेश जारी कर कहा कि मामले को निर्धारण साक्ष्य पर आधारित होना चाहिए और केवल प्रतिवादी उपभोक्ता के दावों पर आधारित नहीं होना चाहिए। दरअसल महिला मॉडल ने आरोप लगाया है कि इस गलत हेयर कट से अब उसका करियर खत्म हो जाएगा और उन्हें काम नहीं मिलेगा। इसलिए उन्होंने कोर्ट जाने का फैसला किया है।