Monday, November 25, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलMLC 2024 Final: सस्ते में सिमटी सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की टीम, वॉशिंगटन...

MLC 2024 Final: सस्ते में सिमटी सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की टीम, वॉशिंगटन फ्रीडम के नाम रहा खिताब

MLC 2024 Final: वॉशिंगटन फ्रीडम ने मेजर क्रिकेट लीग (MLC) का खिताब जीत लिया है। वॉशिंगटन फ्रीडम ने डलास में खेले गए एमएलसी फाइनल में सैन फ्रांसिस्‍को को 96 रन के विशाल अंतर से मात दी। वाशिंगटन फ्रीडम से मिले 208 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की टीम सस्ते में सिमट गई। पूरी टीम 16 ओवर में 111 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। वॉशिंगटन फ्रीडम एमएलसी की दूसरी चैंपियन बनी। एमएलसी की उद्घाटन चैंपियन एमआई न्‍यूयॉर्क बनी थी।

स्टीव स्मिथ के लिए शानदार रहा ये टूर्नामेंट

पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी वॉशिंगटन फ्रीडम को कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ (88) और ग्‍लेन मैक्‍सवेल (40) ने विशाल स्‍कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा सैन फ्रांसिस्‍को यूनिकॉर्न्‍स की तरफ से पैट कमिंस ने सबसे ज्‍यादा दो विकेट चटकाए। हसन खान, हैरिस रउफ और जुआन ड्रायडेल को एक-एक सफलता मिली।

स्टीव स्मिथ के लिए ये सीजन काफी शानदार रहा। पूरे सीजन के दौरान उन्होंने 9 पारियों में 336 रन ठोके और वो लीग के तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज बने। दूसरी ओर ट्रैविस हेड प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए। ट्रैविस हेड ने 9 मैचों में 48 की औसत से 336 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 173.2 का रहा।

Washington Freedom vs San Francisco Unicorns Dream11 MLC 2024 Final: Prediction, Possible Playing 11 for WF vs SFU - myKhel

फ्लॉप रहे सैन फ्रांसिस्‍को यूनिकॉर्न्‍स के बल्लेबाज

बता दें कि फाइनल में वॉशिंगटन फ्रीडम ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 207 रन बनाए। जवाब में सैन फ्रांसिस्‍को यूनिकॉर्न्‍स की टीम 16 ओवर में 111 रन पर ढेर हो गई। वॉशिंगटन फ्रीडम एमएलसी की दूसरी चैंपियन बनी। एमएलसी की उद्घाटन चैंपियन एमआई न्‍यूयॉर्क बनी थी।

ये भी पढ़ें: MLC 2023 : फाइनल में सिएटल को हराकर मुंबई बनीं चैंपियन, निकोलस पूरन ने खेली तूफानी पारी

- Advertisment -
Most Popular