ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू ने एक बार फिर से इतिहास बना दिया है। कोलंबिया में चल रहे Weightlifting World Championships 2022 में चीन की होउ झिहुआ को हराकर रजत पदक हासिल किया। होउ झिहुआ टोक्यो 2020 ओलंपिक में चैंपियन रह चुकी हैं। होउ टोक्यो ओलंपिक में 49 किग्रा कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता था।
ओलंपिक चैंपियन को दी मात
दरअसल, भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक अपने नाम किया। झिहुआ क्लीन एंड जर्क में 109 किग्रा भार उठा सकीं। वहीं स्नैच में उन्होंने 89 किग्रा भार उठाया। जबकि इंडियन वेटलिफ्टर चानू क्लीन एंड जर्क में 113 और स्नैच में 87 किग्रा भार उठाने में सफल रहीं। झिहुई तीसरे नंबर पर रहीं और उन्हें कांस्य पदक मिला। जबकि मीराबाई ने सिल्वर मेडल पक्का किया। इस बीच, चीन के जियांग हुआहुआ ने 206 किग्रा (93 किग्रा प्लस 113 किग्रा) के संयुक्त वजन के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
Extremely humbled and grateful for this victory. Small step towards our eventual goal of an Olympic gold.
Gratitude to my Coach Vijay sir, our President IWLF Sahdev Yadav sir, Sports Authority of India, all the stakeholders and well wishers. Will always make you proud 🇮🇳 pic.twitter.com/eTBsmdTsXR— Saikhom Mirabai Chanu (@mirabai_chanu) December 7, 2022
चोट के कारण सफर आसान नहीं
विश्व चैंपियनशिप में मीराबाई का यह दूसरा पदक था। इससे पहले उन्होंने 2017 में 194 किग्रा (85 किग्रा प्लस 109 किग्रा) भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता था। कोलंबिया के बोगोटा में आयोजित वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में मीरा का सफर आसान नहीं रहा। वो चोट से जूझ रही थीं लेकिन अपने जज्बे में कोई कमी नहीं आने दी। हाल ही में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड जीतने वाली स्टार भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई की शुरुआत धीमी रही थी। बाद में उन्होंने गेम में वापसी की थी।