Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनMika Singh: दोहा एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के गुणगान करने लगे मीका...

Mika Singh: दोहा एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के गुणगान करने लगे मीका सिंह, वीडियो शेयर कर कही ये बात

Mika Singh: पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) आए दिन किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में छाए रहते हैं। सिंगर अपने गानों के अलावा भी आए दिन सुर्खियां बटोरते रहते हैं। मीका सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने पल-पल की अपडेट फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। हाल ही में मीका सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो इंटरनेट वर्ल्ड में जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, सिंगर का ये वीडियो कतर के दोहा एयरपोर्ट का है, जिसमें मीका सिंह पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं और सैल्यूट देकर उनका सम्मान कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं आखिर दोहा एयरपोर्ट पर मीका सिंह के साथ ऐसा क्या हुआ?

मीका सिंह ने पीएम मोदी को किया सैल्यूट

हाल ही में फेमस सिंगर मीका सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पीएम मोदी को सैल्यूट करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, मीका सिंह हाल ही में कतर के दोहा एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। वहां शॉपिंग के दौरान उन्हें पता लगा कि अब वो इंडियन करेंसी से भी वहां शॉपिंग कर सकते हैं। ऐसे में सिंगर ने तुरंत एक वीडियो साझा किया, जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि, ‘हेलो इंडिया मैं मीका सिंह…प्राउड मोमेंट की बात है कि मैं कतर के दोहा एयरपोर्ट पर हूं…यहां पर आप इंडियन करेंसी से शॉपिंग कर सकते हैं, जो भी आपको शॉपिंग करनी है, उसके लिए आप इंडियन करेंसी दे सकते हैं…मोदी जी का शुक्रिया…आपको सैल्यूट करता हूं…अब हिंदुस्तानी पैसा भी डॉलर की तरह पूरे वर्ल्ड में चलेगा…कतर में तो चल रहा है।’

340195530 896583881414381 627890201973758228 n

मीका सिंह ने पीएम की तारीफों के बांधे पुल

वीडियो शेयर करने के साथ ही मीका सिंह ने कैप्शन में लिखा, ‘गुड मॉर्निंग…दोहा एयरपोर्ट पर Louis Vuitton स्टोर में इंडियन करेंसी के जरिए खरीदारी करते समय मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है…आप किसी भी रेस्टोरेंट में रुपये का इस्तेमाल कर सकते हैं…ये है न कमाल की बात? डॉलर की तरह हमें अपनी करेंसी का उपयोग करने में सक्षम बनाने के लिए नरेंद्र मोदी साब को सैल्यूट।’ गौरतलब है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता पूरी दुनिया भर में फैली है, ऐसे में दूसरे देश में भारतीय करेंसी का इस्तेमाल कर पाना अपने आप में एक खास बात है।

- Advertisment -
Most Popular