Saturday, September 21, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीमाइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया दो धांसू लैपटॉप, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया दो धांसू लैपटॉप, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपने सॉफ्टवेयर एवं नए-नए तकनीकों के प्रयोग के लिए जाना जाता है। माइक्रोसॉफ्ट ने लैपटॉप पर बहुत ही ज्यादा काम किया है। हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने अपने दो लैपटॉप Surface Laptop 5 और Surface Laptop 9 को लॉन्च कर दिया है। ग्राहकों को इन लैपटॉप को 29 नवंबर से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदने की छूट दे दी जाएगी। हालांकि अभी से ही इसे प्रीऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। 

 

Surface Laptop 5 की कीमत कंपनी ने लगभग ₹1,07,999 और Surface Laptop 9 की कीमत ₹105999 बताई है। हालांकि इसकी कीमत ऐपल के आईपैड और मैकबुक के मुकाबले ज्यादा है। लेकिन कंपनी का दावा है कि आधुनिक तकनीक से लैस होंगी। दोनों लैपटॉप 12th जेनरेशन इंटेल कोर i5 और i7 प्रोसेसर के साथ आएगी जो एक यूजर्स को बेहतर अनुभव प्रदान करेगी।

 

फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स

Surface Laptop 5

  • ये दो साइज़- 13.5-इंच और 15-इंच में आता है
  • ये 3:2 पिक्सल सेंस डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है
  • इसका छोटा वर्जन 13.5-इंच 1TB SSD तक Intel के 12वीं जेनरेशन के Core i5 या i7 प्रोसेसर और 8GB, 16GB, या 32GB RAM के बीच एक ऑप्शन प्रदान करता है
  • वहीं इसका 15 इंच का दूसरा वेरिएंट सिर्फ इंटेल के 12 वीं पीढ़ी के कोर i7 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें 13.5 इंच के मॉडल के समान रैम और स्टोरेज ऑप्शन हैं
  • Microsoft ने यूज़र्स के लिए एक बेहतरीन एक्सपीरिएंस बनाने के लिए डॉल्बी एटमॉस 3D स्पेटियल प्रोसेस की पेशकश करके ऑडियो पर जोर दिया गया है

 

Surface Pro 9

  • ये लैपटॉप बिल्ट-इन किकस्टैंड और एज-टू-एज 13-इंच PixelSense डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट की पेशकश करता है
  • लैपटॉप एक HD कैमरा, ओम्नीसोनिक स्पीकर, डायरेक्शनल माइक्रोफोन और टैक्टाइन सिग्नल के सपोर्ट के साथ माइक्रोसॉफ्ट के कस्टम जी6 चिप से लैस है
  • लैपटॉप एनोडाइज्ड एल्यूमीनियम फिनिश में उपलब्ध है और इसमें 1X USB-C थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, 1X USB-A और 3.5mm ऑडियो जैक है

 

 

- Advertisment -
Most Popular