Mere Husband Ki Biwi: बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर हिंदी सिनेमा कि सबसे उम्दा कलाकारों में से एक है। भूमि पेडनेकर ने कई फिल्मों में काम किया है और अभिनेत्री को दर्शकों का खूब प्यार मिला है। एक्ट्रेस फिल्म ” पति पत्नी और वो ” में अनन्या पांडे के साथ और फिल्म “सांड कि आँख ” में तापसी पनु के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी है। फिल्मों में उनकी एक्टिंग को दर्शको ने खूब सराहा है। वर्तमान में अभिनेत्री अपनी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी ‘ कि प्रमोशन में काफी वयस्त चल रही हैं। अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म कि दूसरी हीरोइन रकुल प्रीत सिंह के साथ काम करने का अनुभव साझा किया।
भूमि पेडनेकर ने क्या कहा ?
भूमि पेडनेकर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी ‘ में अभिनेता अर्जुन कपूर और अभिनेत्री रकुल प्रीत सींग भी एहम भूमिका में नज़र आएंगी। भूमि ने कहा कि , ‘ एक फिल्म में दो हीरोइन काम नहीं कर सकती ‘ यह एकदम गलत नरेटिव है। अभिनेत्री ने कहा कि , रकुल प्रीत उनकी बहन जैसी है। रकुल कि शादी मेरे बड़े अच्छे मित्र जैकी भगनानी से हुई है। अब वो मेरी अछि दोस्त भी बन चुकी है। फिल्म इंडस्ट्री में कहा जाता है कि दो हीरोइन एक दूसरे से असुरक्षित महसूस करती है। लेकिन यह सच नहीं है। यह नरेटिव उन अभिनेता द्वारा चलाया जाता है जो खुद एक दूसरे से असुरक्षित महसूस करते है।
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ फिल्म कि कहानी | Mere Husband Ki Biwi
बात अगर इस फिल्म की कहानी की करें तो कहा जा रहा है कि फिल्म में अर्जुन कपूर अपनी पूर्व पत्नी भूमि को ठीक करने कि कोशिश करते है। फिर भूमि अपने पूर्व पति अर्जुन कपूर को पाने की कोशिश करती है, जिसकी वजह से रकुल और भूमि के बीच जंग हो जाती है। फिल्म इन तीनो कलाकारों के बीच घूमती नज़र आती है। आपको बता दे कि अपकमिंग फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी ‘ ये फिल्म 21 फ़रवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।