Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनPM Modi On Pathaan: पीएम के भाषण में ‘पठान’ का जिक्र? श्रीनगर...

PM Modi On Pathaan: पीएम के भाषण में ‘पठान’ का जिक्र? श्रीनगर में थिएटर हाउसफुल होने पर का जमकर तारीफ

PM Modi On Pathaan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई कर रही है। इस फिल्म ने 25 जनवरी 2023 को सिनेमा घरों में दस्तक दी थी और आज इस फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन हो गए हैं। इन 15 दिनों में इस पठान ने वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के मामले में लगभग 865 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर दिया है, लेकिन अभी भी इस फिल्म की कमाई का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। फैंस समेत कई तमाम बॉलीवुड सितारें इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वहीं अब इस कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का भी नाम जुड़ता नजर आ रहा है। दरअसल, पीएम मोदी ने बुधवार 8 फरवरी को लोकसभा में अपने भाषण के दौरान श्रीनगर के थिएटर्स का जिक्र किया। इस दौरान पीएम को कहते हुए सुना गया कि, “दशकों बाद श्रीनगर में थिएटर हाउसफुल चल रहे हैं।”

पीएम मोदी ने किया ‘पठान’ का जिक्र

गौरतलब है कि पीएम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि- ‘श्रीनगर में दशकों बाद थिएटर्स हाउसफुल चल रहे हैं।’ पीएम के इस बयान पर अब यूजर्स सोशल मीडिया पर जोरदार रिएक्शन दे रहे है। जहां एक यूजर ने लिखा, ‘अब तो दुनिया मानती है। सच में यह पल भारत के लिए बहुत ही गर्व का है। शाहरुख खान और ‘पठान’ को हर किसी से इतना प्यार मिल रहा है। हमारे पीएम मोदी जी भी यह बात जानते हैं।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘मोदी जी को भी पता है कि पठान क्या तहलका मचा रहा है।’

11 5 1

बॉलीवुड से जुड़े लोगों या फिल्म पर न करें टिप्पणी- बीजेपी

आपको बता दें कि पठान अपने रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई थी और इसके खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा था, जिसके मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह किया था कि वो बॉलीवुड से जुड़े लोगों या फिल्म पर किसी प्रकार की टिप्पणी न करें। पीएम मोदी का ये बयान तब आया था, जब ‘पठान’ फिल्म को लेकर कुछ लोग बॉयकॉट ट्रेंड और प्रदर्शन कर रहे थे।

7 1 2

‘पठान’ ने की इतनी कमाई

आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान ने 15 दिनों में वर्ल्डवाइड 865 करोड़ की कमाई कर ली है। भारत में ये कलेक्शन 450 करोड़ के पार हो गया है। वहीं देश में भी फिल्म की कमाई कुछ कम नहीं है। बहुत जल्द पठान साउथ सुपरस्टार यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। किंग खान की इस फिल्म ने देश भर के बॉक्स ऑफिस पर लगभग 432 करोड़ रुपए की कमाई की है और अभी भी फैंस के अंदर फिल्म का क्रेज बरकरार है।

- Advertisment -
Most Popular