Aditi Rao Hydari B’day: अदिति राव हैदरी आज अपना 36 वां जन्मदिन मना रहीं हैं। असल जिंदगी में रानी अदिति फिल्मों में अपने किरदार की वजह से जानी जाती है।संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ में मेहरून्निसा का किरदार निभा चुकीं अदिति राव हैदरी महज 21 साल के उम्र में शादी कर ली थी। इस किरदार में उन्हें देखकर ऐसा लगा मानो वो सच में रानी हों लेकिन यह सोचने भर की बात नहीं है सच में अदिति रानी हैं।
आपको बता दें कि अदिति बड़े घर से ताल्लुक रखतीं हैं। अपनी खूबसूरती और अदाकारी से सबको घायल कर चुकीं एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी का जन्म 28 अक्टूबर साल 1986 को हैदराबाद के तेलंगाना में हुआ था। अदिति के परदादा अकबर हैदरी साल 1869 से 1941 तक हैदराबाद के प्रधानमंत्री रह चुके हैं, वहीं उनके चाचा मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी असम के पूर्व राज्यपाल रहे हैं। अदिति के पिता का नाम एहसान हैदरी है और मां का नाम विद्या राव है। अदिति की मां उस समय की ठुमरी और दादरा की फेमस गायिका थी। आपको बता दें कि अदिति के पिता मुस्लिम थे और मां हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती थीं।
अदिति राव हैदरी ने 2006 में मलयालम फिल्म ‘प्रजापति’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘दिल्ली 6’ थी। उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्मे दी। उनकी हिट फिल्मों में ‘मर्डर 3, रॉकस्टार, फितूर और पद्मावत शामिल है। आदिति को 17 साल के उम्र में सत्यदीप मिश्रा से एक मुलाकात के दौरान प्यार हो गया था। कई साल तक दोनों अपने रिश्तों को छिपाते रहे फिर दोनों ने 2013 में शादी कर लिया। अब तक दोनों अलग भी हो चुके हैं।