Sunday, September 8, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIPL Auction 2023 Live: हैदराबाद के हुए मयंक, बेस प्राइस से 8...

IPL Auction 2023 Live: हैदराबाद के हुए मयंक, बेस प्राइस से 8 गुणा से भी ज्यादा मिली रकम

IPL Auction 2023 Live : आईपीएल 2023 में मयंक अग्रवाल पंजाब में नहीं बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। कोच्चि में आयोजित इस मिनी-ऑक्शन के बाद मयंक अग्रवाल को नया ठिकाना मिल गया है। मतलब अब वो नई टीम और नई जर्सी में BCCI की लीग में खेलते दिखेंगे। दरअसल, मयंक को 8.25 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया है। मयंक अग्रवाल की बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये थी। लेकिन, उन्हें उनकी बेस प्राइस से 8 गुणा से भी ज्यादा रकम मिली है।

IPL 2023 Auction latest news: Sunrisers Hyderabad buys Mayank Agarwal for INR 8.25 crore

मयंक IPL के पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान थे। केएल राहुल को लखनऊ जाने के बाद टीम ने मयंक को 14 करोड़ में रिटेन किया और कप्तान भी बनाया। लेकिन खराब फॉर्म और बल्लेबाजी क्रम फिक्स नहीं होने की वजह से मयंक का बल्ला नहीं चला और IPL 2023 के ऑक्शन से पहले पंजाब फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था।

मयंक के लिए CSK और HYD में लगी होड़

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। मयंक अग्रवाल को खरीदने के लिए चैन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होड़ लगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मयंक अग्रवाल पर सबसे पहले बोली लगाई लेकिन आखिर में बाजी हैदराबाद ने मारी और उन्हें 8 करोड़ 25 लाख में खरीद लिया।

2012 से पंजाब से जुड़े थे मयंक अग्रवाल

मयंक के पास आईपीएल का अच्छा अनुभव है। 31 साल के मयंक अग्रवाल ने 2011 में आईपीएल डेब्यू किया था। वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू का हिस्सा थे। साल 2019 से 2021 के बीच पंजाब किंग्स के लिए उन्हें दमदार प्रदर्शन किया। इस दौरान मयंक ने 146 के स्ट्राइक रेट से 36 मैचों में 1194 रन बनाए। सिर्फ पिछले सीजन की बात करें तो न्होंने 13 मैचों में 16.33 की औसत से सिर्फ 196 रन बनाए।

 

 

- Advertisment -
Most Popular