Rosemary Oil Benefits : प्रदूषण, तनाव और चिंता की वजह से अधिकांश लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। सेहत के साथ-साथ बालों की कई समस्या के लिए भी ये ही चीजे जिम्मेदार है। आज के समय में ज्यादातर लोगों को सफेद बाल, हेयर फॉल जैसी समस्याएं हो रही है। तमाम उपाय अपनाने के बाद भी कई लोगों को इन समस्याओं से छुटकारा नहीं मिलता हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे तेल के बारें में बताएंगे जिसके नियमित इस्तेमाल से आपको जल्द ही इन समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
नियमित रूप से गुलमेंहदी का तेल यानि रोजमेरी ऑयल का इस्तेमाल करने से आपको बालों की तमाम परेशानियों से राहत मिलेगी। गुलमेंहदी के तेल (Rosemary Oil Benefits) में एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों की भरपूर मात्रा होती है जिससे स्कैल्प में सूजन की समस्या से तो आराम मिलता ही हैं। साथ ही तंत्रिका का विकास भी बढ़ता है। इसके अलावा इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन भी ठीक होता है जिससे सिर दर्द में आराम मिलता है।
रोजमेरी ऑयल के अद्भुत फायदे
- रोजमेरी ऑयल (Rosemary Oil Benefits) से स्कैल्प की मसाज करने से बालों के झड़ने की समस्या से छुटकारा मिलता है। बता दें कि बाल तब झड़ते है जब जड़ों में सूजन आने लगती है या फिर उनकी जड़ कमजोर होने लगती है। ऐसे में इस तेल से मालिश करने से जड़ों में मजबूती आती है। साथ ही ब्लड सर्कुलेशन तेज होता हैं।
- सोने से पहले रोजमेरी ऑयल से स्केल्प की मालिश करने से सफेद बालों की समस्या से छुटकारा मिलता है।
- रोजमेरी ऑयल (Rosemary Oil Benefits) के तत्व स्ट्रेस को कम करने के साथ-साथ नर्व्स को भी शांत करते है। इससे दिमाग शांत होता है और सिरदर्द में आराम मिलता हैं।
- रोजमेरी ऑयल में बादाम का तेल मिलाकर उससे स्केल्प की मालिश करने से बालों में कोलेजन बूस्ट होता है जिससे बालों में रंगत आती है। साथ ही डैंड्रफ व खुजली की समस्या से भी निजात मिलता हैं।
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।