Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीकई शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई मारुति ब्रेजा सीएनजी, 25 किमी...

कई शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई मारुति ब्रेजा सीएनजी, 25 किमी से ज्यादा का माइलेज

मारुति सुजुकी ने 2023 ब्रेजा सीएनजी भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.14 लाख रुपये रखी है। एसयूवी के टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 12.05 लाख रुपये तक जाती है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मारुति सुजुकी ने ब्रेजा के फैक्ट्री फिटेड एस-सीएनजी टेक्नॉलजी के साथ पेश कर दिया है। मारुति सुजुकी ने अपने आधिकारिक बयान में दावा किया है कि नई ब्रेजा सीएनजी को एक किलोग्राम सीएनजी में 25.5 किमी से भी ज्यादा चलाया जा सकता है। कंपनी ने एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई डुअल टोन वेरिएंट्स के साथ सीएनजी विकल्प दिया है।

Maruti Brezza CNG
Maruti Brezza CNG

1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पावरफुल इंजन

ब्रेजा सीएनजी लुक और फीचर्स के मामले में भी काफी शानदार है। मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी में K15C स्मार्ट हाइब्रिड 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही S-CNG टेक्नॉलजी लगी है, जो कि 87.8 PS तक की मैक्सिमम पावर और 121.5 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। ब्रेजा सीएनजी की माइलेज 25.51 km/kg की है। वहीं इसका रेगुलर पेट्रोल मॉडल 102bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क देता है  इस नई मारुति कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे।

Maruti Suzuki Brezza CNG
Maruti Suzuki Brezza CNG

360 डिग्री पार्किंग कैमरा के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

इसमें रेगुलर मॉडल की तरह 9.0 इंच स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी, Alexa सपोर्ट, वॉयस कमांड सपोर्ट, HUD (हेड्स-अप डिस्प्ले), एम्बिएंट लाइटिंग, USB टाइप-सी और टाइप-A रियर चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रियर AC वेंट्स, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, Arkamys साउंड सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) जैसे फीचर्स मिलेंगे।

 

- Advertisment -
Most Popular