Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलWPL 2023, UPW vs RCB: मंधाना की खराब कप्तानी या आरसीबी का...

WPL 2023, UPW vs RCB: मंधाना की खराब कप्तानी या आरसीबी का बैड लक? मिली लगातार चौथी हार

WPL 2023, UPW vs RCB: महिला प्रीमियर लीग 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अभी तक जीत का खाता नहीं खोल पाई है। दरअसल, शुक्रवार को खेले गए आरसीबी बनाम यूपी वॉरियर्स मैच में आरसीबी को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी टीम ने टूर्नामेंट के शुरुआती 4 मुकाबलों में करारी हार झेली है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ऐसा माना जा रहा था कि आरसीब टीम ने काफी मजबूत स्कॉड तैयार किया है लेकिन अभी तक उनका सफर खराब रहा है।

WPL 2023, RCB vs UPW
WPL 2023, RCB vs UPW

यूपी वॉरियर्स के खिलाफ दस विकेट से शर्मनाक हार

10 मार्च को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेले गए मैच में भी आरसीबी टीम को 10 विकेट से शर्मनाक हार मिली। स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला उनके किसी काम नहीं आया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी टीम 19.3 ओवरों में 138 रन बनाकर ढेर हुई। लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी ने 13 ओवर में बिना किसी नुकसान के 139 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया। मालूम हो कि पिछले तीन मुकाबले में भी आरसीबी को बड़ी हार मिली है।

WPL 2023, RCB vs UPW
WPL 2023, RCB vs UPW

स्टार खिलाड़ियों के बावजूद आरसीबी एक जीत के लिए मोहताज

स्मृति मंधाना की कप्तानी अब तक कुछ खास नहीं रही है। महिला टीम और पुरुष आरसीबी टीम दोनों का ही दुर्भाग्य रहा है। यहां तक ​​कि विराट कोहली भी कप्तान रहते हुए कोई खिताब नहीं जीत पाए हैं। यही वजह है कि फैंस ट्रोल करने से भी नहीं चूकते और इसी सिलसिले में अब स्मृति मंधाना पर ऑनलाइन अटैक कर रहे हैं।

WPL 2023: RCB vs UPW
WPL 2023: RCB vs UPW

गौरतलब है कि फ्रेंचाइजी हमेशा स्टार और बड़े खिलाड़ियों पर पैसे खर्च करती है लेकिन उसका रिजल्ट उन्हें नहीं मिलता। महिला प्रीमियर लीग में देखें तो आरसीबी के पास स्मृति मंधाना, एलिस पैरी, हेदर नाइट, ऋचा घोष जैसे स्टार खिलाड़ियों के टीम में शामिल होने के बाद भी आरसीबी टीम टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल नहीं कर पाई है।

- Advertisment -
Most Popular