Tuesday, October 28, 2025
MGU Meghalaya
Homeअपराधदिल्ली : अवैध हथियार के गिरफ्तार हुआ शख्स, मौके से फरार हुए...

दिल्ली : अवैध हथियार के गिरफ्तार हुआ शख्स, मौके से फरार हुए दो की तलाश जारी

राजधानी दिल्ली में अवैध हथियारों का कारोबार एक बार फिर सर उठा रहा है। लेकिन दिल्ली पुलिस लगातार ऐसे गिरोहों का पर्दाफाश कर दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे भेज अपना फर्ज बखूबी निभा रही है। इसी बीच दिल्ली में पीएस-एसपी बादली की पुलिस ने मुकरबा चौक से एक शस्त्र आपूर्तिकर्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस शख्स को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह अपने 02 साथियों के साथ मुकरबा चौक पर मौजूद था। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जसविंदर उर्फ ​​सौरभ पुत्र गुरनाम सिंह निवासी एच. नं. 1305, गली नंबर 6, गांव- मोहन सिंह बस्ती, जिला- मोगा, पंजाब के रूप में हुआ है। इसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है।

मौके से भागने में सफर रहे दो संदिग्ध

पिकेट चेकिंग के दौरान पीएस एसपी बादली के मुकरबा चौक पिकेट स्टाफ ने अपनी प्रशिक्षित निगाहों से 03 लोगों को संदिग्ध हालत में देखा। उनमें से एक के पास दो बैग थे। पिकेट स्टाफ ने उनसे बैग के अंदर का सामान चेक करने के लिए कहा तो तीनों ने वहां से भागने की कोशिश करने लगे जहां इनमें से एक को अलर्ट पिकेट स्टाफ ने पकड़ लिया, जबकि अन्य 02 भागने में सफल रहे।इसके बाद जांच करने पर उक्त अभियुक्तों के बैग से 9 देशी पिस्टल मैगजीन सहित एवं अतिरिक्त 09 मैगजीन बरामद हुई है। पुलिस मौके से फरार अन्य 02 संदिग्धों अजय और प्रियांशु की तलाश में जुट गई है।

 

- Advertisment -
Most Popular