Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeभारत"जान देने को तैयार हूं, लेकिन...", ईद के मौके पर BJP पर...

“जान देने को तैयार हूं, लेकिन…”, ईद के मौके पर BJP पर जमकर बरसीं ममता बनर्जी, जानिए क्या कुछ कहा?

देशभर में आज ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और TMC अभिषेक बनर्जी कोलकाता के एक कार्यक्रम में पहुंचे और यहां उन्होंने नमाज अदा की। इस दौरान ममता बनर्जी सियासत करने से भी नहीं चूकी। उन्होंने लोगों से एकजुट होने और 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को हराने की अपील की।

‘बंटवारा नहीं होने दूंगी…’

ममता बनर्जी ने कहा कि हम बंगाल में शांति चाहते हैं। दंगे नहीं चाहते, देश में बंटवारा नहीं चाहते, हम शांति चाहते हैं। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि कुछ लोग देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं और नफरत की राजनीति कर रहे हैं। मैं अपनी जान देने को तैयार हूं लेकिन देश का बंटवारा नहीं होने दूंगी।

यह भी पढ़ें: इधर काला कपड़ा डाला, उधर सफेद निकाला… वॉशिंग मशीन लेकर मंच पर पहुंची ममता बनर्जी, BJP को यूं घेरा

इस दौरान सीएम ममता बनर्जी BJP को दंगाई पार्टी भी बताती नजर आई। उन्होंने कहा कि मुझे बस इतना ही कहना है कि शांत रहें और किसी की न सुनें। एक दंगाई पार्टी है, जिससे मुझे लड़ना है। एजेंसियों से भी लड़ना है। मैं उनके आगे नहीं झुकुंगी और अपनी हिम्मत से उनसे लड़ रही हूं। इस दौरान बंगाल की सीएम ने ओवैसी को बीजेपी का एजेंट करार दिया और कहा कि कोई बीजेपी से पैसा लेता है और कहता है कि हम मुस्लिम वोट बांट देंगे। मैं उनसे कहना चाहूंगी कि उनमें मुस्लिम वोटों को बीजेपी के लिए बांटने की हिम्मत नहीं है। यह मेरा आज आपसे वादा है। चुनाव में एक साल है. देखते हैं कि कौन जीतता है और कौन नहीं।

ममता बनर्जी ने कहा कि लोकतंत्र चला जाएगा तो सब कुछ चला जाएगा। आज संविधान बदला जा रहा है, इतिहास बदला जा रहा है। वे NRC लाए, मैंने उनसे कहा कि मैं उन्हें ऐसा नहीं करने दूंगी।

- Advertisment -
Most Popular