Monday, September 9, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनMalaika Arora: अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप को रूमर्स को लेकर मलाइका अरोड़ा...

Malaika Arora: अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप को रूमर्स को लेकर मलाइका अरोड़ा ने तोड़ी चुप्पी, बोंली- ‘मुझे कुछ भी क्लियर करने की जरूरत नहीं’

Malaika Arora: बॉलीवुड स्टार कपल अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। अर्जुन और मलाइका के बीच उम्र का फासला भी ज्यादा है और इस वजह से अक्सर दोनों को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता हैं। वहीं मलाइका अर्जुन कपूर संग अपने ब्रेकअप की खबरों को लेकर चर्चा का केंद्र बनी हुई थीं। ऐसे रूमर्स सामने आए थे कि मलाइका और अर्जुन ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। हालांकि कपल कि तरफ से इसपर कोई रिस्पॉन्स नहीं आया था। लेकिन अब मलाइका अरोड़ा ने इन रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है।

ezgif.com webp to jpg 17 2

खुद के एक्ट्रेस नहीं मानती है मलाइका!

आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा कई फिल्मों में अपने डांस का जादू चला चुकी हैं। दबंग के गाने मुन्नी बदनाम हुई से लेकर अनारकली डिस्को चली तक में एक्ट्रेस ने अपनी अदाओं और डांस से लोगों का दिल जीत लिया। वहीं इस सवाल पर कि फिल्म इंडस्ट्री में उनके एक्टिंग टैलेंट का सही से इस्तेमाल नहीं किया गया हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान कहा कि फिलहाल वह उस स्टेज पर हैं जहां उन्हें जब बोलना था तब बोल चुकी हैं और उन्हें किसी तरह की सफाई देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने ये भी कहा- ‘मैंने कभी खुद को एक एक्टर नहीं समझा और मैं कभी भी ये नहीं बनना चाहती थी।’

ezgif.com webp to jpg 19 2

इस शो में नजर आएंगी एक्ट्रेस

मलाइका ने आगे बताया ‘मैंने यह भी कभी नहीं कहा कि मैं कोई खास कैरेक्टर करना चाहती हूं।’ एक्ट्रेस ने आगे यह भी कहा कि अब अगर उन्हें कोई मौका मिले जहां उन्हें ऐसा लगेगा कि वे किसी कैरेक्टर के साथ इंसाफ कर सकती हैं तो वो उसे जरूर करूंगी। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे बहुत जल्द ‘झलक दिखला जा 8’ में जज के तौर पर दिखाई देने वाली हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular