Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीइंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट या रील्स को ऐसे करें वायरल, Instagram के...

इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट या रील्स को ऐसे करें वायरल, Instagram के CEO नें खुद बताया कैसे काम करता है एल्गोरिदम

अगर आप एक कंटेंट क्रिएटर हैं, और आपकी पोस्ट या रील्स इंस्टाग्राम पर वायरल नहीं हो रही है तो आपके लिए एक बढ़िया खबर है। Instagram के CEO Adam Mosseri ने खुद बताया है कि कोई रील्स या पोस्ट कैसे वायरल होगी…ये उन क्रिएटर्स के लिए है, जो इस प्लेटफॉर्म के जरिए कमाई करना चाहते हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना चाहते हैं। दरअसल, सीइओ ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उसने बताया है कि इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का एल्गोरिदम कैसे काम करता है। साथ ही, उन्होंने एक ब्लॉग पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि इंस्टाग्राम पर किए जाने वाले पोस्ट और Reels बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Instagram Feature: जानिए क्या है Candid Stories फीचर, इस तरह करेगा काम

कंपनी के सीइओ ने खुद बताया कैसे काम करता है एल्गोरिदम ?

एडम मोस्सेरी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि इसका एल्गोरिदम एक एल्गोरिदम नहीं है, इसमें कई एल्गोरिदम और प्रोसेस का इस्तेमाल होता है, जो एक साथ काम करते हैं। साथ ही, ये कॉन्टेंट को यूजर्स के हिसाब से ऑटोमैटिकली पर्सनलाइज्ड करते हैं। कंपनी के CEO ने बताया कि कोई भी इंस्टा स्टोरी 24 घंटे के लिए रहता है। इंस्टाग्राम स्टोरी को फॉलो करने वाले यूजर्स के आधार पर यह डिसाइड करता है कि किसका इंटरेस्ट कैसा है। यूजर को उनके पसंद के आधार पर स्टोरी फीड किया जाता है, ताकि वो इसे ओपन कर सके, रिप्लाई कर सके या रिएक्ट कर सके।

Instagram now lets you pin up to three posts to your profile | TechCrunch

वहीं, इंस्टाग्राम फीड का एल्गोरिदम यूजर को क्रिएटर द्वारा पोस्ट किए गए बेस्ट कॉन्टेंट के आधार पर काम करता है। इसके लिए यूजर के पोस्ट पर किए गए कमेंट्स, लाइक और शेयर की फ्रिक्वेंसी को चेक करना होता है। इसके अलावा यूजर कितने बार किसी क्रिएटर के प्रोफाइल को चेक करता है और पोस्ट पर यूजर ने कितना समय बिताया है, यह भी देखा जाता है।

Instagram Reels को कैसे करें वायरल ?

Instagram Reels का एल्गोरिदम यूजर द्वारा किए जाने वाले पास्ट इंटरेक्शन और लाइक्स पर आधारित होता है। इसके अलावा यह भी चेक किया जाता है कि इंस्टाग्राम रील्स को किस यूजर ने कितने देर तक देखा है। रील्स में भी यूजर इंटरेक्शन के बेस पर रैंकिंग की जाती है। जिस रील पर ज्यादा यूजर रिएक्ट करते हैं, उसकी रैंकिंग अपने आप बढ़ती चली जाती है और वो वायरल हो जाती है। इन सब के अलावा यूजर के पसंद-नापसंद के साथ-साथ अकाउंट के स्टेटस को भी चेक किया जाता है। अगर आप इन सभी बातों को ध्यान मे रखेंगे तो आपकी भी रील्स या पोस्ट वायरल जरूर होगी।

यह भी पढ़ें: Instagram Reels को ऐसे बनाएं 3D अवतारों के साथ, ये रहे टिप्स

 

- Advertisment -
Most Popular