Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeस्वास्थ्यलाइफस्टाइलMother's Day 2023 Wishes : मदर्स डे को इन संदेशों से बनाएं...

Mother’s Day 2023 Wishes : मदर्स डे को इन संदेशों से बनाएं खास, इस तरह कहें अपने दिल की बात

Mother’s Day 2023 Wishes : मदर्स डे यानी मातृ दिवस, ये एक ऐसा दिन हैं जिस दिन बच्चे अपनी मां को स्पेशल फील कराते है। दरअसल, व्यस्त जीवन शैली के कारण कई लोगों को अपनी माता के साथ समय बिताने का समय नहीं मिलता है। इसलिए इस खास दिन बच्चें अपनी मां के साथ समय व्यतीत करते है। साथ ही उन्हें गिफ्ट, फूल या अन्य कोई चीच देते हैं।

भारत, अमेरिका, कनाडा और न्यूजीलैंड आदि कई देशों में मई के दूसरे रविवार को मातृ दिवस मनाया जाता हैं, लेकिन कुछ देशों में मार्च के महीने में भी मदर्स डे (Mother’s Day 2023) मनाया जाता है। इस वर्ष देश में मदर्स डे यानी मातृ दिवस 14 मई 2023, दिन रविवार को मनाया जाएगा। मदर्स डे (Mother’s Day 2023) के दिन बच्चे अपनी मां को स्पेशल फील कराने के लिए शायरी, मैसेज या संदेश भी उन्हें भेजते है। तो आज हम आपको इस आर्टिकल में मदर्स डे के कुछ खास संदेशों के बारे में बताएंगे-

यह भी पढ़ें- Ambani Family : अमीर होने के साथ-साथ काफी धार्मिक भी हैं अंबानी फैमिली, दान-पुण्य में रहते हैं हमेशा आगे

मदर्स डे विशेष संदेश

  • धूप में काम करने निकला तो मां की
    आंचल ने छांव दी है
    एक मां ही हैं, जो मरहम बनी है मेरी
    बाकी सभ ने तो घाव ही दिए है
    हैप्पी मदर्स डे !

 

  • चाहे बदल जाए समय और संसार
    पर आप कभी नहीं बदलती
    मां, आपकी ममता और प्यार के लिए
    मैं जितना भी कहूं कम है
    हैप्पी मदर्स डे !

 

  • कहीं मैं बिगड़ न जाऊं इसलिए हर बार आपने मुझे समझाया है
    वो आप ही हो मां, जिसने मुझे अपना पेट काटकर खिलाया है
    हैप्पी मदर्स डे मां !

 

  • दुनिया भर की खुशियां मैं मां आप पर कुर्बान कर दूं
    वैसे तो सबसे करता हूं प्यार, पर मां आप मेरी जान हो
    हैप्पी मदर्स डे !

कब हुई मदर्स डे मनाने की शुरुआत?

आपको बता दें कि अमेरिका में सर्वप्रथम मडर्स डे मनाया गया था। अमेरिका में सबसे पहले 8 मई 1914 को मातृ दिवस (Mother’s Day 2023) मनाया गया था। इसके बाद से आज तक कई देशों में मई के दूसरे रविवार को मां के सम्मान के लिए मदर्स डे मनाया जाता हैं।

यह भी पढ़ें- सोने से भी महंगी मिलती है यहां पर चाय, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

- Advertisment -
Most Popular