Mahindra Veero CNG: दिग्गज कमर्शियल व्हीकल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने कुछ दिन पहले ही Mahindra Veero CNG को भारतीय मार्केट में उतारा था। अब उसकी कीमत का भी खुलासा हो गया है। मालूम हो कि कंपनी 3.5 टन सेगमेंट के लाइट कमर्शियल व्हीकल और यूटिलिटी व्हीकल की लीडिंग मैन्युफैक्चर्र है। इसकी 1.4 टन की पेलोड कैपेसिटी है। इसकी कार्गो लेन्थ 3035 एमएम है। ये हर टाइप के कार्गो के लिए सुटेबल है। आइए विस्तार से इसके बारे में जानते हैं।
टर्बो सीएनजी इंजन से लैस है Mahindra Veero CNG
इसमें टर्बो सीएनजी इंजन है, जो बेस्ट इन क्लास 67 किलोवॉट की पावर और 210 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ड्राइव साइड एयरबैग, AIS096 क्रैश सेफ्टी स्टैंडर्ड, हाई स्ट्रेन्थ स्टील कंस्ट्रक्शन समेत कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। Veero CNG को जो चीज सबसे खास बनाती बनाती है, वह इसकी अच्छी माइलेज है। यह 19.2 किमी/किग्रा की माइलेज देती है जो इसे फ्लीट ऑपरेटरों और स्माल बिज़नेस ओनर्स के लिए किफ़ायती ऑप्शन बनाती है। वहीं, इसके साथ इसमें 150-लीटर सीएनजी टैंक भी मौजूद है जो 480 किमी की प्रभावशाली रेंज प्रदान करता है।
इसके अतिरिक्त 4.5-लीटर पेट्रोल बैकअप टैंक है जो कुल रेंज को 500 किमी से आगे बढ़ाता है। महिंद्रा ने वीरो सीएनजी में सुरक्षा और ड्राइवर आराम को भी प्राथमिकता दी है। व्हीकल में ड्राइवर-साइड एयरबैग, AIS096 क्रैश सेफ्टी कंप्लायंस, हाई-स्ट्रेंथ स्टील कंस्ट्रक्शन और एक फाल्स स्टार्ट अवॉइडेंस सिस्टम है, जो सड़क सुरक्षा के प्रति इसकी कमिटमेंट को मजबूत करता है।
मिलता है आरामदायक और एर्गोनोमिक केबिन
अपने परफॉरमेंस और कम्फर्ट फीचर्स के अलावा वीरो सीएनजी अपने 20,000 किलोमीटर के सर्विस अंतराल के साथ स्वामित्व की कम लागत सुनिश्चित करता है, जिससे बिज़नेस के लिए डाउनटाइम और मेंटेनेंस कॉस्ट कम हो जाती है। वीरो सीएनजी के अंदर एक आरामदायक और एर्गोनोमिक केबिन है, जिसमें एयर कंडीशनर, रिक्लाइनिंग ड्राइवर सीट और सेगमेंट में पहली बार दिया गया TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। विशाल केबिन में ड्राइवर और दो पैसेंजर्स आराम से बैठ सकते हैं, जिससे लंबी दूरी की यात्रा में भी थकान मुक्त यात्रा सुनिश्चित होती है।
Mahindra Veero CNG की कीमत
कीमत की बात करें तो इस व्हीकल के 1.4 XXL SD V2 CNG ऑप्शन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपए है और 1.4 XXL SD V4 (A) CNG की कीमत 9.39 लाख रुपए है। 28 जनवरी से इस व्हीकल की सेल्स शुरू हो चुकी है। अगर आपको यह व्हीकल पसंद आ रही है तो आप हमारे रिविव को एक बार जरुर पढ़ लें।
ये भी पढ़ें: 5 Biggest Problem in Mahindra Thar: क्यों नहीं लेना चाहिए महिंद्रा की थार ? ये हैं 5 बड़े कारण, आसान भाषा में समझें