Wednesday, October 29, 2025
MGU Meghalaya
HomeअपराधMaharasthra Crime: ट्रांसजेंडर साथी ने अपने लिव-इन-पार्टनर को दी दर्दनाक मौत, सहमी...

Maharasthra Crime: ट्रांसजेंडर साथी ने अपने लिव-इन-पार्टनर को दी दर्दनाक मौत, सहमी मायानगरी

Maharasthra Crime : महाराष्ट्र के ठाणे से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, यहां एक ट्रांसजेंडर कपल ने हैवानियत की सारी हदों को पार कर दिया है। ठाणे जिले में 30 साल के एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति ने अपने लिव-इन-पार्टनर को कथित तौर पर टाइल से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। इस मामले की जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी। भिवंडी नगर थाने के थाना प्रभारी के मुताबिक, कपल ट्रांसजेंडर रिलेशनशिप में थे और गाबी नगर मोहल्ले में साथ रहते थे। पुलिस अधिकारी के बताया, दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों पर विवाद होता था और सोमवार दोपहर 1.30 बजे दोनों के बीच झगड़ा हो गया और पीड़ित को उसके ‘साथी’ ने फर्श की टाइल से मार डाला।

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

क्षेत्र के एक अन्य ट्रांसजेंडर ने संवाददाताओं को बताया कि पड़ोसियों ने सोमवार के विवाद में हस्तक्षेप करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उनको यह कहकर भगा दिया कि यह उनकी निजी मामला है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अपराधी की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़े: Bihar crime: तिलक समारोह में चली गोलियां, दसवीं छात्र की मौत, सहम उठा भोजपुर

आरोपी मौके से फरार

महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि आरोपी ट्रांसजेंडर मौके से फरार हो गया है। फिलहाल साथी पार्टनर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

- Advertisment -
Most Popular