Maharashtra Corona Updates : महाराष्ट्र में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। बुधवार को यहां कोविड-19 के 1,100 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि संक्रमण से चार लोगों की जान भी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, इस समय राज्य (Maharashtra Corona Updates) में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81 लाख 58 हजार 393 हो गई हैं। इसके अलावा मृतकों का कुल आंकड़ा 1 लाख 48 हजार 489 पर पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें- Corona Cases in India: कोरोना केस में बड़ा उछाल, एक दिन में 20 फीसदी बढ़ गए मामले
रिकवरी रेट में हुई बढ़ोतरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या 6 हजार 102 हो गई है। इससे पहले मंगलवार को राज्य (Maharashtra Corona Updates) में कोरोना वायरस संक्रमण के 949 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि इस दौरान छह मरीजों की जान भी गई थी। बुधवार को राजधानी मुंबई में 234 नए मामले सामने आए और 1 मरीज की मौत भी हुई थी।
इसके अलावा पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 1 हजार 112 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद वायरस से ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 80 लाख 3 हजार 802 के आसपास पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें- Delhi Corona Updates : दिल्ली में मिले 1700 से ज्यादा कोरोना केस, 6 लोगों की गई जान