Sunday, November 24, 2024
MGU Meghalaya
Homeखबर जबरदस्त हैलाफिंग बुद्धा की मूर्ति को घर में रखने से चमक जाएगी किस्मत,...

लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को घर में रखने से चमक जाएगी किस्मत, तमाम परेशानियों से मिलेगा छुटकारा

Laughing Buddha Benefits : मनुष्य अपने घर-परिवार में शांति, सुख और समृद्धि बनाए रखने के लिए अलग-अलग तरीकों को अपनाता हैं। इसी में से एक उपाय है घर में लाफिंग बुद्धा की मूर्ती को रखना। फेंगशुई में लाफिंग बुद्धा का बहुत ज्यादा महत्व हैं। सही दिशा में लाफिंग बुद्धा को रखने से परिवार में वैभव, धन और संपन्नता का आगमन होता है। मान्यता के मुताबिक घर में लाफिंग बुद्धा को रखने से परिवार की धन संबंधित सभी परेशानियां दूर हो जाती है। आज हम आपको इस आर्टिकल में घर में लाफिंग बुद्धा रखने के फायदों के बारें में विस्तार से बताएंगे।

सभी मूर्तियां भिन्न-भिन्न मनोकामनाओं की करती है पूर्ति

1 2

फेंगशुई में लाफिंग बुद्धा को संपन्नता और सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है, जिसे घर में रखने से सकारात्‍मकता का वास होता है। चीनी मान्यता के मुताबिक हर एक मूर्ति का मतलब अलग-अलग होता है, जो भिन्न-भिन्न मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं। जैसे कि-

  • जिस लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha Benefits) के दोनों हाथ ऊपर होते हैं। उन्हें घर या दुकान में रखने से तरक्की आती है।
  • नौका विहार करते लाफिंग बुद्धा को घर में रखने से व्यक्ति के मान-सम्मान और ख्याति में वृद्धि होती हैं।
  • मान्यता के मुताबिक हंसते हुए लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha Benefits) की मूर्ति सबसे ज्यादा शुभ होती है। इसे घर या दुकान में रखने से सुख-समृद्धि का वास होता हैं।
  • मेटल से बनी लाफिंग बुद्धा की मूर्ती को घर में रखने से व्यक्ति की कार्य क्षमता और कुशलता में बढ़ोतरी होती है। साथ ही आलस से भी छुटकारा मिलता हैं।
  • लेटे हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति (Laughing Buddha Benefits) को घर या दुकान में रखने से दुर्भाग्य और नकारात्मकता से छुटकारा मिलता हैं। साथ ही धन की हानि भी नहीं होती।
  • हाथ में पैसों की पोटली लिए वाले लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को घर या दुकान में रखने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है। साथ ही अटके हुए धन की भी घर में वापसी होती हैं।

जानिए किस दिशा में रखें मूर्ति

2 2 1

आपको बता दें कि घर या दुकान के मुख्य द्वार के ठीक सामने जमीन से लगभग 32.5 इंच की ऊंचाई पर बुद्धा को रखना शुभ होता है। घर में प्रवेश करते ही लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha Benefits) को देखने से इंसान के साथ आई नकारात्‍मक ऊर्जा अंदर नहीं आती हैं। हालांकि पूर्व दिशा में इसे रखना और ज्यादा शुभ होता है।

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

- Advertisment -
Most Popular