IPL Auction 2023 : आईपीएल ऑक्शन 2023 में वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान निकोलस पूरन पर जमकर पैसा बरसा। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पूरन को 16 करोड़ रुपए में खरीदा। खास बात यह है कि लखनऊ ने पूरन को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए से 14 करोड़ रुपए ज्यादा देकर लिया है। 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज वाले पूरन को खरीदने के लिए दिल्ली, राजस्थान, चेन्नई के बीच होड़ लगी। पूरन को लखनऊ ने 16 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर अपनी टीम में जगह दी है। क्विंटन डिकॉक के टीम में रहते हुए निकोलस पूरन को 16 करोड़ रुपये में खरीदने का निर्णय थोड़ा चौंकाने वाला है।
A long bidding war between multiple franchises for Nicholas Pooran.
Lucknow finally lands him for Rs. 16 crore. 🔥#IPL2023Auction pic.twitter.com/3otmcGvAoN
— 100MB (@100MasterBlastr) December 23, 2022
पिछले सीजन 10.75 करोड़ रूपये में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़े
पूरन को 2017 में ही मुंबई इंडियंस ने साइन किया था, लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका 2019 में पंजाब किंग्स ने दिया था। पंजाब के लिए पूरन ने तीन सीजन तक लगातार खेला। पूरन पिछले सीजन 10.75 करोड़ रूपये की कीमत में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे लेकिन उन्हें हैदराबाद ने एक ही सीजन के बाद रिलीज कर दिया था।
Muskuraiye, @nicholas_47, aap Lucknow mein hain!
The southpaw will don the @LucknowIPL colours in the upcoming #TATAIPL 🏏
Keep watching #AuctionFreeOnJioCinema ➡ LIVE on #JioCinema 📲#IPL2023Auction #IPLAuction #TATAIPLAuctionOnJioCinema pic.twitter.com/tse3h84Ijp
— JioCinema (@JioCinema) December 23, 2022
निकोलस पूरन ने आईपीएल इतिहास में कुल 47 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 26.06 के औसत और 151.24 के स्ट्राइक रेट से 912 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले और उनका सर्वाधिक स्कोर 77 रन रहा।
There's no stopping Nicholas Pooran in the Indian Premier League 📊
(His salary in IPL each year)#IPLAuction | @nicholas_47 pic.twitter.com/s5h0YZjv2v
— CricTracker (@Cricketracker) December 23, 2022
वेस्टइंडीज की कप्तानी से दिया था इस्तीफा
निकोलस पूरन के लिए टी20 वर्ल्ड कप भी कुछ अच्छा नहीं रहा था। टीम और अपने खराब प्रदर्शन के कारण उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। वेस्टइंडीज की टीम पूरन की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप के क्वॉलिफाइंग स्टेज से ही बाहर हो गई थी और टीम सुपर 12 में जगह नहीं बना पाई थी। बतौर बल्लेबाज भी पूरन कुछ खास नहीं कर पाए थे।