Thursday, October 2, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनTamannaah Bhatia: तमन्ना को लेनी पड़ी थी लड़कियों की तरह चलने की...

Tamannaah Bhatia: तमन्ना को लेनी पड़ी थी लड़कियों की तरह चलने की ट्रेनिंग, सालों बाद छलका एक्ट्रेस का दर्द

Tamannaah Bhatia: इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी हालिया रिलीज सीरीज ‘लस्ट स्टोरिज 2’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस पहली बार अपने बॉयफ्रेंड विजय वर्मा के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आ रही हैं। फैंस को इस वेब सीरीज में तमन्ना की एक्टिंग काफी पसंद आ रही हैं। वहीं अब एक्ट्रेस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। तमन्ना ने बताया कि उनका लड़कियों की तरह चलना कितना कठिन था, क्योंकि लोग उनका भाई की तरह चलने पर मजाक उड़ाते थे।

Tamanna Bhatia Wallpapers - Top Free Tamanna Bhatia Backgrounds - WallpaperAccess

तमन्ना ने किया बड़ा खुलासा

आपको बतादें कि एक इंटरव्यू के दौरान तमन्ना भाटिया ने बताया कि “जब में पहली बार इंडस्ट्री में आई तो एक निर्माता थे जिन्होंने मुझसे कहा था, चाहे आप चल रहे हों, लड़ रहे हों, डांस कर रहे हों’ या गुस्सा कर रहे हों आपको हमेशा एक लड़की की तरह दिखना है। ये मुझे तब समझाया गया था जब मैं एक फिल्म पर काम कर रही थी। मजेदार बात ये थी कि फिल्म में मुझे जो रोल करना था उसके लिए मुझे लड़की की तरह चलना सीखना पड़ा।”

Pin on Tamanna

स्कूल की गुंडी थी तमन्ना भाटिया

तमन्ना ने आगे बताया, “ये मेरी ट्रेनिंग के पहले हिस्से की तरह था। वो (निर्माता) जब बोल रहे थे तो उन्होंने मुझे बताया कि, आप ना थोड़ा भाई जैसा चलती हैं, थोड़ी लड़की जैसा चलें, क्योंकि मेरे स्कूल में मैं दादा थी। मैं समोसे के लिए लड़ती थी, मैं गुंडी थी। लेकिन मैं हमेशा से क्लियर थी कि मुझे एक्ट्रेस बनना है और मुझे शिफॉन साड़ी पहनकर बर्फ में डांस करना है। ये मेरी लाइफ का गोल था।”तमन्ना ने आगे कहा, “ये शारीरिक रूप से थका देने वाला था, यहां तक कि अपनी पीठ को झुकाए रखना भी। मुझे हर समय अपने शोल्डर्स पर ध्यान देना पड़ता था। इन सभी चीजों का मुझपर बहुत प्रभाव पड़ा।”

- Advertisment -
Most Popular