Monday, September 23, 2024
MGU Meghalaya
HomeभारतLoksabha Election 2024 Results : फिर भाजपा सरकार, जानिए कौन कहां...

Loksabha Election 2024 Results : फिर भाजपा सरकार, जानिए कौन कहां से जीता

Loksabha Election 2024 Results : 18वीं लोकसभा चुनाव की मतदान की गिनती आज 8:00 से शुरू हो गई थी। इस चुनाव में विपक्ष पहले से ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है। अभी तक NDA लगभग 295 सीट पर बढ़त बनाये हुए है। वही दूसरी तरफ कांग्रेस गठबंधन भी पिछले चुनाव से बहुत मजबूत दिखाई दी है और लगभग 235 सीट पर बढ़त बनाये हुए है। बीजेपी वाली NDA गठबंधन को इस बार 80 लोकसभा सीट वाली उत्तर प्रदेश में जनता ने झटका दिया है।

ये भी पढ़ें : Punjab News: मान सरकार के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे पूर्व DGP, लगाए गंभीर आरोप

यहां NDA को लगभग 35 सीट पर ही बढ़त देखने को मिली है। बीजेपी इस बार राम मंदिर का मुद्दा लेकर चुनाव लड़ी थी और राम जन्मभूमि अयोध्या में ही भरी बहुमत से हार गई है। दूसरी तरफ राहुल एंड पार्टी ने गजब की वापसी करते हुए अमेठी और रायबरेली दोनों सीट पर भरी मतों से जीत दर्ज की है।अब आपको अभी तक के कुछ जानकारी देता हूँ कौन से प्रत्याशी कहाँ से जीत दर्ज की है।

वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी जीते

रायबरेली से राहुल गांधी जीते

वायनाड से राहुल गांधी जीते

गुणा से ज्योतिरादित्य सिंधिता जीते

बेगूसराय से गिरिराज सिंह जीते

गोरखपुर से रवि किशन जीते

मंडी से कंगना रनौत जीती

गया से जीतन राम मांक्षी जीते

हाजीपुर से चिराग पासवान जीते

मुंगेर से ललन सिंह जीते

नालंदा से ललन सिंह जीते

नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज जीती

पिठापुरम से पवन कल्याण जीते

विदिषा से शिवराज सिंह चौहान जीते

छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू जीते

खुजराहो से बीडी शर्मा जीते

पंजाब से चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब से जीते

हमीरपुर से अनुराग ठाकुर जीते

बहरमपुर से अनुराग ठाकुर जीते

कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा जीतीं

मुंबई उत्तर से पीयूष गोयल जीते

मुंहई उत्तर मध्य से वर्षा एकनाथ गायकवाड जीती

बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल जीते

अररिया से प्रदीप सिंह जीते

जालौर से लुंबाराम चौधरी जीते

झालावाड़ से दुष्यंत सिंह जीते

पूर्णिया से पप्पू यादव जीते

करण भूषण सिंह कैसरगंज से जीते

कन्नौज से अखिलेश यादव जीते

मैनपुरी से डिंपल यादव जीती

मथुरा से हेमा मालिनी जीती

पीलीभीत से जीतन प्रसाद जीते

अमेठी से केएल शर्मा जीते

रामपुरसे मोहीबुल्ला नदवी जीते

सहारणपुर से इमरान मसूद जीते

जमुई से अरूणा भारती जीते

सारण से रोहिणी आचार्य जीती

बंसवराज बोममई हावेरी से जीते

- Advertisment -
Most Popular