Loksabha election 2024: आज आठ राज्यों और केंद्रशासित राज्यों की 49 सीटों पर लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण का मतदान हो रहा है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ है. आज यूपी की रायबरेली की अमेठी सीट पर भी चुनाव हो रहा है. चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 1 बजे तक पांचवें चरण में लगभग 36.73 प्रतिशत मतदान हुआ है
ये भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 : पांचवें चरण का मतदान आज, पश्चिम बंगाल में सुबह 9 बजे तक 15.35 प्रतिशत मतदान
पश्चिम बंगाल में 48.41 प्रतिशत वोटिंग हुई. इसके अलावा बिहार में 34.62%, जम्मू कश्मीर में 34.79%, झारखंड में 41.89%, लद्दाख में 52.02%, महाराष्ट्र में 27.78%, ओडिशा में 35.31, यूपी में 39.55 प्रतिशत वोटिंग हुई.
राज्य 9 बजे तक मतदान 11 बजे तक मतदान 1 बजे तक मतदान%
बिहार 8.86 21.11 34.62
जम्मू-कश्मीर 7.63 21.37 34.79
लद्दाख 10.51 27.87 52.02
झारखंड 11.68 26.18 41.89
महाराष्ट्र 6.33 15.93 27.78
ओडिशा 6.87 21.07 35.31
उत्तर प्रदेश 12.89 27.76 39.55
पश्चिम बंगाल 15.35 32.70 48.41