Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलLionel Messi: 14 साल बाद भारत आएंगे लियोनेल मेस्सी, इस शहर में...

Lionel Messi: 14 साल बाद भारत आएंगे लियोनेल मेस्सी, इस शहर में खेलेंगे 2 मैच

Lionel Messi in India: भारत में मौजूद लियोनेल मेसी के फैन्स के लिए खुशखबरी आई है। दरअसल, दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी भारत आ रहे हैं और उनके साथ अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम भी आएगी। गौरतलब है कि केरल अगले साल फुटबॉल वर्ल्ड कप-2022 की चैंपियन टीम अर्जेंटीना और उसके कप्तान लियोनेल मेसी की मेजबानी करेगा।

इसकी जानकारी राज्य के स्पोर्ट्स मिनिस्टर वी. अब्दुरहीमान ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने बताया कि पूरा इवेंट राज्य सरकार की देखरेख में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘दुनिया की नंबर-1 फुटबॉल टीम, अर्जेंटीना कप्तान लियोनेल मेसी के साथ केरल आ रही है। वह दो मैच खेलेगी।’

केरल के खेल मंत्री ने दी जानकारी

केरल के खेल मंत्री वी. अब्दुरहीमान ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध टीम केरल में दो मैत्रीपूर्ण मैच खेलेगी, जिसका आयोजन राज्य सरकार की पूर्ण निगरानी में किया जाएगा। उन्होंने संकेत दिए कि मुकाबले को 50 हजार से ज्यादा दर्शक संख्या वाले कोच्चि स्टेडियम में करवाया जा सकता है। अब्दुरहीमान ने कहा कि वह अर्जेंटीना मैनेजमेंट से बात करने के लिए स्पेन गए थे और केरल में अर्जेंटीना के फैन बेस को देखते हुए वर्ल्ड चैंपियन टीम ने केरल आने के लिए हामी भरी। अर्जेंटीना मैनेजमेंट के सदस्य एक या डेढ़ महीने के अंदर केरल आएंगे, जिसके बाद दोनों पक्ष आधिकारिक सूचना जारी करेंगे।

2011 में भारत आए थे Lionel Messi

बता दें कि लियोनल मेसी साल 2011 में एक इंटरनेशनल मैच खेलने कोलकाता आए थे। अर्जेंटीना और वेनेजुएला के बीच 2 सितंबर, 2011 को खेला गया वह मैच मेसी की टीम ने 1-0 से जीता था। मेसी के असिस्ट पर निकोलस ओटामेंडी ने निर्णायक गोल दागा था। तब मेसी ने भारत दौरे की काफी तारीफ की थी और कहा था कि इसने उनके दिल पर गहरी छाप छोड़ी है। इस मैच के लिए जब मेसी भारत आए थे तो देश के कोने-कोने से फुटबॉल फैन अपने स्टार खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए कोलकाता पहुंच गए थे। लाखों की संख्या में पहुंची फैंस की भीड़ को संभालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।

ये भी पढ़ें: Lionel Messi : पासपोर्ट मुद्दों के कारण लियोनेल मेसी फंसें, बीजिंग एयरपोर्ट पर चीन की पुलिस ने रोका

- Advertisment -
Most Popular