Friday, January 10, 2025
MGU Meghalaya
Homeभारतदिल्लीDelhi Police के 23 अधिकारियों को LG ने दिए स्पेशल पावर, सोशल...

Delhi Police के 23 अधिकारियों को LG ने दिए स्पेशल पावर, सोशल मीडिया पर गलत जानकारी पर रखेंगे नजर

Delhi Police: दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली पुलिस के 23 अधिकारियों को स्पेशल पावर दे दी है। दरअसल, अब ये अधिकारी सोशल मीडिया से गलत सामग्रियों को हटा सकेंगे। इसे लेकर एलजी ने एक 26 दिसंबर को एक अधिसूचना जारी की है। मालूम हो कि 5 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव है जिसके लिए दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर है। चुनाव आयोग ने भी तैयारियां शुरु कर दी है। वहीं, चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

23 अधिकारियों को मिली स्पेशल पावर

जारी लेटेस्ट अधिसूचना के अनुसार, इन कार्यों को करने के लिए दिल्ली पुलिस को दिल्ली एनसीटी की ‘नोडल एजेंसी’ के रूप में नामित किया गया है। आईटी अधिनियम की धारा 79 (3) (बी) में कहा गया है कि मध्यस्थ (जैसे फेसबुक, यूट्यूब, जियो, क्लाउडफ्लेयर) थर्ड पार्टी कंटेट के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं यदि वे ‘उपयुक्त’ सरकार या ‘उसकी एजेंसी’ द्वारा सूचित किए जाने के बावजूद सामग्री को हटाने में विफल रहते हैं।

यह इस प्रावधान के तहत बहुत कम राजपत्र अधिसूचनाओं में से एक है जो इतने अधिकारियों को टेक डाउन आदेश जारी करने का अधिकार देती है।

चुनावी जंग पार्टियों के बीच शुरु

बता दें कि दिल्ली चुनाव के बीच राजनीतिक पार्टियों में घमासान जारी है। अब यह 8 फरवरी को ही पता चल पाएगा कि दिल्ली में किसकी सरकार बन रही है। हालांकि, बीजेपी की भी इस बार काफी ज्यादा चांस बताया जा रहा है। दिल्ली में करीब एक दशक से आम आदमी पार्टी की सरकार है। इसको देखते हुए एलजी एक के बाद एक अहम फैसले ले रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस के 23 अधिकारियों को स्पेशल पावर दे दी गई है।

ये भी पढ़ें: Delhi Police Transfer Posting: दिल्ली पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले, विधानसभा चुनाव से पहले अहम बदलाव

- Advertisment -
Most Popular