Monday, July 14, 2025
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीलेनोवो ने भारत में अपना लेटेस्ट 2-इन-1 लैपटॉप किया लॉन्च, मिलेगा डॉल्बी...

लेनोवो ने भारत में अपना लेटेस्ट 2-इन-1 लैपटॉप किया लॉन्च, मिलेगा डॉल्बी विजन का सपोर्ट

नए साल में विभिन्न टेक कंपनियों ने अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च किए। Asus, HP, जैसे कंपनियों ने शानदार लैपटॉप मार्केट में उतारे। इसी बीच लेनोवो ने भारत में अपना लेटेस्ट 2-इन-1 लैपटॉप लॉन्च किया है, जिसका नाम Lenovo Yoga 9i है। लेनोवो का ये शानदार लैपटॉप कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है। कंपनी ने इसे 16 जनवरी को भारत में लॉन्च किया।

इस स्लीक टू-इन-वन लैपटॉप में आपको 4K रेजोल्यूशन और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ 14-इंच OLED PureSight टचस्क्रीन मिलता है। हुड के तहत, इसमें 13th इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर भी मिलता है। Lenovo Yoga 9i Gen 8 को चार मोड्स के साथ पेश किया गया है। इसे आप लैपटॉप, स्टैंड, टेंट या टैबलेट की तरह यूज कर सकते हैं।

Lenovo Yoga 9i:लेनोवो के 2 इन 1 लैपटॉप में है 4k टच स्क्रीन और दमदार प्रोसेसर, 14 घंटे चलेगी बैटरी - Lenovo Yoga 9i 2 In 1 Laptop Launched In India With

Lenovo Yoga 9i की कीमत

लेनोवो योग 9i 2-इन -1 प्रीमियम लैपटॉप है और भारत में 1,74,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। भारत में इसकी सेल 29 जनवरी से शुरू होगी। लैपटॉप दो कलर ऑप्शन में आता है जिसमें स्टॉर्म ग्रे और ओटमील शामिल है।

Lenovo Yoga 9i 2-in-1 Laptop With OLED, Intel 13th Gen CPU Launched In India: Specifications, Price - Gizbot News

Lenovo Yoga 9i- फीचर्स

सबसे पहले अगर डिस्प्ले की बात करें तो Lenovo Yoga 9i 2-in-1 Laptop में 14 इंच का OLED टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, जो 4K रिज़ॉल्यूशन प्रदान करता है और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले में 60hz का रिफ्रेश रेट और 16:10 आस्पेक्ट रेशियो है। इसके अलावा 400निट्स की ब्राइटनेस मिली है। स्टोरेज के लिए लैपटॉप में 16GB तक रैम और 1TB स्टोरेज है। लैपटॉप में स्मार्ट फेशियल रिकॉग्निशन फीचर्स के साथ 2MP हाइब्रिड FHD और इन्फ्रारेड कैमरा है। लैपटॉप को पावर देने के लिए इसमें 75Wh की बैटरी मिलती है, जो 10 घंटे तक लगातार चल सकती है।

Lenovo Yoga 9i:लेनोवो के 2 इन 1 लैपटॉप में है 4k टच स्क्रीन और दमदार प्रोसेसर, 14 घंटे चलेगी बैटरी - Lenovo Yoga 9i 2 In 1 Laptop Launched In India With

प्रोसेसर की बात करें तो इस लैपटॉप में i7 प्रोसेसर दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें  ब्लूटूथ 5.2 और वाईफाई 6E शामिल है। लैपटॉप में हेडफोन जैक के साथ 2 USB-C, 1 USB-A Gen 3.2 और 1 USB-C 3.2 Gen 2 पोर्ट हैं। लैपटॉप में चार स्पीकर्स मिलते हैं, जो शानदार साउंड देते हैं।

 

 

- Advertisment -
Most Popular