Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के लिए काफी विकेट चटकाएं हैं। साल 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले युजवेंद्र चहल वाइट बॉल फॉर्मेट में वर्ल्ड के बेस्ट स्पिनर्स में से एक हैं। आईपीएल से टीम इंडिया तक का रास्ता उनके लिए आसान नहीं रहा है। फिलहाल चहल ब्रेक पर चल रहे हैं, लेकिन एक पॉडकास्ट में उन्होनें कई खुलासे किए हैं। उन्होनें अपने मानसिक स्वास्थ से संबंधित अपने जीवन के कुछ राज खोले हैं जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे।
उस दिन बाथरूम में जाकर रोया था- चहल
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें कभी किसी मानसिक स्वास्थ्य समस्या का सामना करना पड़ा है। लेग स्पिनर ने बताया कि, जब मुझे साल 2021 में यूएई में हुए विश्व कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया तो उन्हें निराशा हुई। उस वक्त मुझे काफी बुरा लगा था। रात 9:30 बजे टीम आने वाली थी। मैंने टीम शीट पढ़ी और मुझे बहुत बुरा लगा। उस दिन बाथरूम में जाकर रोया था।“ बता दें कि वर्ल्ड कप के लिए चहल की जगह वरुण चक्रवर्ती और राहुल चाहर को टीम में चुना गया था जिसमें दोनों गेंदबाजों ने काफी खराब प्रदर्शन किया था।
पत्नी नें उन्हें मुश्किल समय में शांत रखा
32 साल के लेग स्पिनर ने कहा कि दुबई में आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ से पहले क्वारंटीन के समय पत्नी उनके साथ थीं, जिन्होंने उन्हें शांत रखा। चहल ने कहा, ”जब 2021 टी20 वर्ल्ड कप के लिए मुझे नहीं चुना गया, तब मुझे बहुत दुख हुआ। मुझे तब दुबई में आईपीएल खेलना था। धनश्री उस समय मेरे साथ थी। अगले दिन हमें दुबई की फ्लाइट पकड़नी थी। हमें कोविड के कारण स्थगित हुए आईपीएल के मैच खेलने के लिए जाना था।”
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
बता दें कि युजवेंद्र चहल 187 विकेट के साथ आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। पछले दो सीजन से वो राजस्थान टीम का हिस्सा हैं। राजस्थान के लिए बीते दो सीजन के कुल 31 मैच में चहल ने 19.9 की शानदार औसत से 48 विकेट लिए हैं।