Monday, December 2, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीLava Blaze 2 Pro : 5000mAh बैटरी के साथ Lava Blaze 2...

Lava Blaze 2 Pro : 5000mAh बैटरी के साथ Lava Blaze 2 Pro लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Lava Blaze 2 Pro : लावा ने अपने सबसे किफायती स्मार्टफोन मे से एक Lava Blaze 2 Pro को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। लावा ने अपने ब्लेज पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए इस हैंटसेट को बाजार मे उतारा है। इसमें कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं जो इस फोन को काफी खास बनाता है। गौरतलब है कि इसकी कीमत 10 हजार से कम है। जी हां, साथ ही ये एक 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला फोन है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने UNISOC T616 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का उपयोग किया है। इसके साथ ही 6.5 इंच एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले के साथ इसे मार्केट में लॉन्च किया है। आइए विस्तार से इसकी खूबियों के बारे में जानते हैं…..

Lava Blaze 2 Pro
Lava Blaze 2 Pro

Lava Blaze 2 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

सबसे पहले अगर डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में कंपनी ने 6.5 इंच एचडी प्लस आईपीएस 2.5 डी कर्व डिस्प्ले दिया है। इस पर 90Hz रिफ्रेश रेट और 720 x 1600 का पिक्सल रिजॉल्यूशन मिल जाता है। और तो और इस स्क्रीन पर 269 पीपीआई और16.7 मिलियन कलर्स का सपोर्ट है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें कंपनी ने UNISOC T616 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का उपयोग किया है। दावा है कि ये प्रोसेसर बेहतर परफर्मेंस के साथ-साथ यूजर्स को बेहतर गेमिंग अनुभव भी देगा। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। Lava Blaze 2 Pro की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। साथ ही रैम को वर्चुअली 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

Lava Blaze 2 Pro का कैमरा सेटअप और बैटरी बैकअप

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का और बाकी के दो सेंसर 2 मेगापिक्सल के हैं। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, बैटरी बैकअप की बात करें तो फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Lava Blaze 2 Pro की कीमत और उपलब्धता

फिलहाल Lava Blaze 2 Pro को एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।  यह 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। इसे थंडर ब्लैक, स्वैग ब्लू और कूल ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा। सेल को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

Year Ender 2022: साल 2022 के तीन धांसू स्मार्टफोन, अमेजन पर मिल रहा है शानदार डील

- Advertisment -
Most Popular