Sunday, September 8, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीiQOO 12 Series की लॉन्च डेट आई सामने, देखें फीचर्स और कीमत

iQOO 12 Series की लॉन्च डेट आई सामने, देखें फीचर्स और कीमत

iQOO 12 Series : दिग्गज कंपनी iQOO अपने मचअवेटेड स्मार्टफोन iQOO 12 5G को लॉन्च करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। कहा जा रहा है कि अगले महीने यानी कि 7 नवंबर को इसे इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी द्वारा Weibo पर शेयर किए गए टीजर पोस्टर के मुताबिक, लॉन्च इवेंट चीन समयानुसार शाम 7 बजे (IST पर 4:30 बजे) आयोजित किया जाएगा। iQoo 12 सीरीज के क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC पर चलने का खुलाास किया है। ये Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसकी कंपनी ने कन्फर्मेशन दे दी है। वहीं ये अपकमिंग डिवाइस Funtouch OS 13 या फिर OS 4.0 पर रन करेगी। बैटरी इसमें 5000mAh और चार्जिंग सपोर्ट 100W मिल सकता है। आइए विस्तार से इसके बारे में जानते हैं….

iQOO 12 Series की लॉन्च डेट आई सामने
iQOO 12 Series

iQOO 12 Series के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

सबसे पहले अगर डिस्प्ले की बात करें तो iQOO 12 फ्लैगशिप डिवाइस में फ्लैट E7 AMOLED पैनल दिया जा सकता है। इस स्क्रीन पर 144Hz रिफ्रेश रेट और 2K रिजॉल्यूशन की पेशकश की जा सकती है। चिपसेट की बात करें तो यह मोबाइल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ आने की बात ब्रांड ने कंफर्म कर दी है। स्टोरेज के लिए iQOO 12 मोबाइल में 16जीबी LPDDR5x रैम + 512जीबी तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।

iQOO 12 Series का कैमरा सेटअप और बैटरी बैकअप

फोटोग्रॉफी की बात करें तो iQOO 12 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। इसमें 50MP का ऑम्निविज़न OV50H सेंसर, 50MP का ISOCELL JN1 वाइड एंगल लेंस और 3X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 64MP अन्य लेंस लगाया जा सकता है। पावर व बैटरी के मामले में डिवाइस बड़ी 5000mAh और दमदार 100W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ लाया जा सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो iQOO 12 एंड्राइड 13 आधारित Origin OS 4.0 पर बेस्ड रखा जा सकता है।

हाल ही में लॉन्च किया गया है पावरफुल चिपसेट

बता दें कि हाल ही में क्वलाकम ने स्नैपड्रैगन समिट के साथ अपने मोस्ट पावरफुल चिपसेट snapdragon 8 gen 3 को पेश किया है। इसके आने के बाद स्मार्टफोन कंपनियों ने इस नए प्रोसेसर के साथ अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को लाने की बात कही है। Nubia Z60 Ultra और Red Magic 9 सीरीज के सभी डिवाइस इस नए चिपसेट के साथ आएंगे।

Tecno Phantom V Fold जल्द होगा भारत में लॉन्च, पहले ही जान लें इसके फीचर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular