दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। दरअसल, स्वाति मालीवाल कल देर रात एम्स के पास महिला सुरक्षा का जायजा ले रहीं थी। उस समय एक बलेनो कार के चालक ने पहले तो उन्हें कार में बैठने को कहा। स्वाती के मना करने पर कार सवार ने उन्हें 15-20 तक घसीटा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच पड़ताल जारी है।
स्वाति मालीवाल के साथ छेड़छाड
दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात का जायजा ले रहीं स्वाति मालीवाल के साथ देर रात एम्स के पास बदसलूकी की गई। दरअसल, ये घटना सुबह करीब 3.11 बजे AIIMS के गेट नंबर-2 के सामने हुई। यहां एक बलेनो कार सवार युवक ने स्वाति को पहले तो कार में बैठने के लिए कहा। आरोपी की इस हरकत पर जब मालीवाल उसको फटकार लगा रही थी तो उसने कार का शीशा बंद कर दिया। इस दौरान स्वाति मालीवाल का हाथ उसमें फंस गया और चालक उन्हें 15-10 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया।
स्वाति मालीवाल का ट्वीट
स्वाति मालीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, “कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात Inspect कर रही थी। एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा। भगवान ने जान बचाई। यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए।”
कार चालक गिरफ्तार
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की और आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक रात 3:11 बजे एक पीसीआर पर उन्हें एक कॉल आया कि एम्स बस स्टॉप के पीछे सफेद रंग की बलेनो कार के चालक ने एक महिला को गलत इशारे किए और उन्हें घसीटता हुआ ले गया। हालांकि महिला अपनी जान बचाने में कामयाब रही। पुलिस आरोपी से घटना की पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।