अगर आपने अभी तक कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2023) के लिए अब तक आवेदन नहीं किया है, तो आपके लिए एक जरूरी और राहत भरी खबर आई है। दरअसल, CUET-UG में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। पंजीकरण के लिए अब आखिरी तिथि बढ़ाकर 30 मार्च 2023 कर दी गई। यूजीसी के अध्यक्ष एम. जगदीश ने शुक्रवार को ये घोषणा की। आपको बता दें कि पहले आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च 2023 थीं।
30 मार्च तक सकते हैं आवेदन
अब उम्मीदवार CUET-UG के लिए 30 मार्च 2023 को रात 09 बजकर 50 मिनट तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं शुल्क भुगतान विंडो 30 मार्च 2023 की रात 11 बजकर 50 मिनट तक खुली होगी।
इसके बाद आवेदन पत्र के लिए सुधार विंडो 01 अप्रैल को खुलेगी और 03 अप्रैल को बंद कर दी जाएगी। उम्मीदवारों को इस दौरान आवेदन पत्र में गलती सुधारने का मौका मिलेगा। बता दें कि CUET-UG 2023 परीक्षा 21 मई से 31 मई तक आयोजित होने वाली है।
इस तरह से करें अप्लाई
उम्मीदवार CUET-UG 2023 के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार को CUET-UG 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन के प्रासंगिंक लिंक पर जाकर क्लिक करना होगा। इसके बाद जो जानकारी मांगी जाए, वो रजिस्टर करना होगा। फिर क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें और CUET-UG 2023 का आवेदन पत्र भरे। इसके साथ ही आवश्यक दस्तावेजों को भी अपलोड करें। फिर आपको आवश्यक शुल्क का भुगतान करना होगा और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इसके साथ ही आप आवेदन फॉर्म को डाउनलोड भी कर लें।