Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनKumar Sanu-Pancham Da: इस गाने के लिए कुमार सानू को सुननी पड़ी...

Kumar Sanu-Pancham Da: इस गाने के लिए कुमार सानू को सुननी पड़ी थी पंचम दा से गालियां? सिंगर ने सुनाया यादगार किस्सा

Kumar Sanu-Pancham Da: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने गायक कुमार सानू एवरग्रीन हिट सिंगर्स की लिस्ट में शामिल हैं। 90 के दशक में गायक ने कई सारे हिट सॉग्स दिए है जो आज भी लोगों के जुबान पर छाए हुए है। कुमार सानू ने अपने करियर के दौरान कई सारे दिग्गज कलाकारों और संगीत प्रेमियों के साथ काम किया हैं, जिसमें एक है आर डी बर्मन साहब। बर्मन जी के साथ कुमार सानू ने एक गाना किया था, जो आपने भी जरूर सुना होगा। उस गाने का नाम है ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’। यह गाना तो सुपरहिट साबित हुआ, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाने के लिए कुमार सानू को खूब गालियां खानी पड़ी थीं? आप सभी सोच रहे होंगे कि इतने हिट गाने के लिए भी सिंगर को गाली क्यों खानी पड़ी थी? इसके पीछे भी एक मजेदार कहानी है। कुमार सानू ने अब इस गाने से जुड़ा बेहद मजेदार किस्सा साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया है कि गाने की रिकॉर्डिंग के बाद उन्हें पंचम दा से गाली क्यों खानी पड़ी थी।

medium 2023 03 22 dd3c51c50e

गाने के बाद पंचम दा ने क्यों दी थी कुमार सानू को गालियां?

कुमार सानू ने अपने करियर के दौरान कई सारे बड़े- बड़े संगीतकारों और कंपोजर के साथ काम किया है, जिसमें से एक पंचम दा भी हैं। कुमार सानू ने फिल्म ‘1942: अ लव स्टोरी’ का फेमस गाना ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ गाया था, जिसके चलते गायक को आर डी बर्मन से खूब गालियां सुनी पड़ी थी। कुमार सानू ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि ‘पंचम दा सिंगिंग रूम में आए और मुझसे कहा कि देखो इस गाने में बहुत ‘जैसे’ शब्द हैं, जैसे खिलता गुलाब, जैसे शायर का ख्वाब, जैसे उजली किरण, जैसे वन में हिरण… एक ही मुखड़े में कई ‘जैसे’ थे। उन्होंने मुझसे कहा कि सानू मैं चाहता हूं कि ‘जैसे’ का हर जिक्र एक दूसरे से अलग हो। उनकी आवाज एक जैसी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मैं हर ‘जैसे’ को एक अलग तरीके से गा सकता हूं तो यह गाना हिट है’। गायक आगे बताते हैं कि ‘हर बार जब मैंने ‘जैसे’ शब्द को देखा तो इसे अलग-अलग तरीके से गाने की कोशिश की और गाना हिट हो गया। पंचम दा की सोच बहुत अच्छी थी। वह दूरदर्शी थे। यह जानने का एक बेहद रचनात्मक तरीका था कि आप कैसे एक गीत को अलग म्यूजिक देना चाहते हैं और कैसे अलग आवाज देना चाहते हैं’।

 तारीफों में गाली देते थे पंचम दा

कुमार सानू ने अपनी बात जारी रखते हुए बताया कि पंचम दा को जब भी तारीफ करनी होती थी तो वो जमकर गालियां देते थे और उनकी इस आदत का पता मुझे कुछ समय बाद किसी और से लगा था। सिंगर ने कहा कि जब रिकॉर्डिंग हो गई तो उन्होंने मुझे गले से लगा लिया। मेरा माथा चूम लिया और गालियां देने लगे। उन्हें जब भी कुछ अच्छा लगता था और रिकॉर्डिंग सही हो जाती थी तो वह खुश होकर गालियां देते थे। मां-बाप सभी की गालियां देते थे। जब मुझे शुरू में यह नहीं पता था तो मैंने अपने बगल में किसी से पूछा कि वह मुझे गालियां क्यों दे रहे हैं, तब उन्होंने मुझे वजह बताई और कहा कि जब भी वह खुश होते हैं तो वह गालियां देते हैं यानी कि उन्हें यह रिकॉर्डिंग वास्तव में पसंद आई थी।

- Advertisment -
Most Popular