युजवेंद्र चहल की जगह भारतीय टीम में एंट्री लेने वाले फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव ने नया मुकाम हासिल किया है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के लिए चहल को आराम दिया। चहल पहले मैच में थोड़ा महंगे साबित हुए थे, इसलिए कप्तान ने कुलदीप यादव को मौका दिया। हालांकि मौके का फायदा उठाते हुए कुलदीप ने मैच में 3 अहम विकेट लिए और ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे। इस मैच में भी कुलदीप यादव भारत की जीत के रीयल हीरो बनकर उभरे।
200 विकेट लेने वाले भारत के 10वें स्पिन गेंदबाज
इन तीन विकेट के साथ कुलदीप ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विकेटों का दोहरा शतक भी लगा दिया। उनके अब 107 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 200 विकेट हैं। वह इस मुकाम को छूने वाले भारत के 10वें स्पिन गेंदबाज हैं। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका टीम को 215 के स्कोर पर रोक दिया। इसके जवाब में भारतीय टीम ने दूसरा वनडे मैच 4 विकेटों से अपने नाम किया। इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें युजवेंद्र चहल कुलदीप यादव से उनके शानदार प्रदर्शन को लेकर कुछ सवाल पूछ रहें हैं।
युजी ने जब कुलदीप से पूछा कि अपने इंटरनेशन में 200 विकेट पूरे होने पर आप कैसा महसूस कर रहे है तो जवाब में कुलदीप ने कहा-
सच कहूं मुझे ये तक नहीं पता था कि मेरे इंटरनेशनल में 200 विकेट पूरे हो गए, मुझे बताने के लिए शुक्रिया। 200 विकेट लेना एक बहुत बड़ा टास्क है। मुझे काफी गर्व महसूस हो रहा है। अब आगे क्या कहूं यार मुझे समझ भी नहीं आ रहा है, ये सवाल आपने एक दम से पूछा।
https://twitter.com/BCCI/status/1613748813608669185?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1613748813608669185%7Ctwgr%5E2bd0da4a9debb4ff242006fa751525864b80a64d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fcricket%2Finterview-ind-vs-sl-2nd-odi-kuldeep-yadav-statement-said-i-donot-even-know-about-this-international-200-wickets-record-yuzvendra-chahal-23294034.html
जब चहल ने कुलदीप से उनकी रणनीति के बारे में पूछा तो कुलदीप ने जवाब में कहा-
मैंने इतना कुछ प्लान नहीं किया था। मेरा फोकस गुड लेंथ पर गेंदबाजी करने का था। ईडन पर मैं बहुत खेला हूं, यहां कि विकेट स्पिनर्स के इतनी अच्छी नहीं होती है। तो मेरी कोशिश थी कि हर गेंद गुड लेंथ पर रखूं ज्यादा रूम ना देकर विकेट-टू-विकेट गेंदबाजी करूं। वहां से वेरिएशन करूं। यहीं मेरा प्लान था।