Thursday, March 20, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनKRK ने की भाईजान की फिल्म के लिए भविष्यवाणी, दबंग खान की...

KRK ने की भाईजान की फिल्म के लिए भविष्यवाणी, दबंग खान की फिल्म को बताया- दशक की आपदा

KRK: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। एक्टर की ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म से सलमान खान लगभग 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। ऐसे में फैंस को भी उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच खुद को सेल्फ मेड फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल राशिद खान यानी केआरके (KRK) ने भाईजान की इस फिल्म को लेकर भविष्यवाणी की है। इसी के साथ हमेशा की तरह ही केआरके ने ‘किसी का भाई किसी की जान’ का मजाक उड़ाते हुए फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन पर भी बात की है।

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1648538661053497346?s=20

Salman Khan: भाईजान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, कॉलर ने बताई एक्टर को मारने की तारीख

केआरके का ट्वीट हुआ वायरल

गौरतलब है कि केआरके की आदत जगजाहिर है। ऐसा पहली बार नहीं है जब उन्होंने किसी फिल्म या किसी सेलेब्स पर निशाना साधा है। आए दिन केआरके ऐसा करते रहते हैं। अपनी इस आदत की वजह से कई बार उन्हें मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा है। यहां तक की कई बार वो जेल की हवा भी खा चुके हैं। बीते दिनों उन्होंने अजय देवगन की फिल्म भोला को लेकर भी एक्टर पर टिप्पणी की थी। वहीं अब केआरके ने सलमान खान और उनकी फिल्म किसी का भाई किसी की जान पर निशाना साधते हुए ट्वीट में लिखा, “भविष्यवाणी:- 2 दिन की एडवांस बुकिंग देखने के बाद, मैं कह सकता हूं कि #KKHKKT पहले दिन ₹9-10 करोड़ का कारोबार कर लेगी। और लाइफटाइम बिजनेस होगा ₹50-75 करोड़! यानी यह दशक की आपदा होगी।“

Salman Khan Trolling: ‘नय्यो लगदा’ में अपने डांस मूव्स को लेकर ट्रोल हुए दबंग खान, यूजर्स ने उड़ाया एक्टर का मजाक

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

आपको बता दें कि फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित ‘किसी का भाई किसी की जान’ एक मल्टीस्टारर, एक्शन एंटरटेनर फिल्म है, जिसमें सलमान खान के अलावा कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे। इस फिल्म से शहनाज गिल और पलक तिवारी बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है। इसी के साथ फिल्म में जगपति बाबू, वेंकटेश, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम और जस्सी गिल जैसे दिग्गज सितारें भी दिखाई देंगे। सलमान खान की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होगी।

- Advertisment -
Most Popular