Saturday, November 22, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनबॉलीवुडKRK ने कई फिल्म निर्माताओं को दी फिल्म न बनाने की सलाह,...

KRK ने कई फिल्म निर्माताओं को दी फिल्म न बनाने की सलाह, जानिए क्या है पूरा मामला

krk review : कमाल राशिद खान यानि केआरके  हमेशा ही किसी न किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी या उनकी फिल्मों पर निशाना साधते रहते है। हाल ही में उन्होंने अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान पर भी निशाना साधा था। हालांकि, बाद में उन्होंने दोनों स्टार्स से माफी मांगते हुई उनकी फिल्मों के रिव्यू देने से मना कर दिया था। लेकिन अब उनके तेवर अन्य सितारों और उनके फिल्म निर्माताओं को लेकर तल्ख हो गए है। केआरके ने अब अपना लेटेस्ट ट्वीट आज रिलीज हुई फिल्म पर किया है और फिल्म निर्माताओं को फिर से फिल्म न बनाने की सलाह दी हैं।

इन फिल्मों पर साधा निशाना

 4 नवंबर को बड़े पर्दे पर कैटरिना कैफ़ की हॉरर कॉमेडी फिल्म फोन भूत, अभिनेत्री जान्हवी कपूर स्टारर सस्पेंस थ्रिलर मिली और सोनाक्षी सिन्हा एवं हुमा कुरैशी की फिल्म डबल एक्सएल रिलीज हुई है। केआरके ने अपने ट्विटर हैंडल से तीनों फिल्मों के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा, तीन हिंदी फिल्म- मिली, डबल एक्सएल और फोन भूत आज रिलीज हुई हैं। टिकट खिड़की का नजारा बेहद डरावना है, ये साफ-साफ चेतावनी है निर्माताओं को, कि अब वह मजाक करना बंद कर दें। क्योंकि पानी नाक के ऊपर जा चुका है तुम्हारे जोक्स किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं हैं। इसलिए प्लीज फिल्में बनाना बंद करो। हालांकि ये तो कलेक्शन आने के बाद ही पता चलेगा कि कौन सी फिल्म का जलवा बॉक्स ऑफिस पर चलेगा और कौन सी का नहीं।

- Advertisment -
Most Popular