Tuesday, November 12, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनKriti Sanon: फिल्म निर्माण के फालतू खर्चों पर बोलीं कृति सेनन, कहा-...

Kriti Sanon: फिल्म निर्माण के फालतू खर्चों पर बोलीं कृति सेनन, कहा- ‘कंटेंट के महत्व पर जोर दिया जाए’

Kriti Sanon: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस कृति सेनन आए दिन सुर्खियों में छाई हुई हैं। कृति  ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई हैं। एक्ट्रेस को साल 2021 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘मिमी’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है। इस वक्त वह अपने करियर के बेहतरीन दौर में हैं।

उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार सफल साबित हो रही हैं। इस बीच अभिनेत्री ने फिल्म इंडस्ट्री की एक बड़ी समस्या पर बात की है, जिससे फिल्म का निर्माण लगातार महंगा होता जा रहा है। बता दें कि कुछ समय पहले जानी मानी कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान और अनुराग कश्यप ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की थी।

fdfbddf

कृति ने कहा फिल्म का कंटेंट महत्वपूर्ण है

आपको बता दें कि इन दिनों फालतू खर्चों की वजह से फिल्मों की लागत लगातार बढ़ती जा रही है। इसमें कई बार वो खर्चे होते हैं, जिससे फिल्म के कंटेंट पर कोई फर्क भी नहीं पड़ता। इनमें सितारों के साथ आने वाली उनकी टीम का खर्च प्रमुख है। सितारों के साथ आने वाली लंबी चौडी टीम के खर्चों को लेकर कई बड़े निर्माता-निर्देशकों ने भी बात की है।

वहीं कृति सैनन ने फिल्म के कंटेंट के महत्व पर बात करते कहा, “फिल्म निर्माण के दौरान कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जहां बहुत अधिक अनावश्यक खर्च होता है, जबकि अंत में फिल्म का कंटेंट ही महत्व रखता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई अभिनेता को कितना भुगतान कर रहा है, यदि आप मुख्य चीज पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जो कि कंटेंट है, तो मुझे नहीं लगता कि बाकी चीजें मायने रखती हैं।” उन्होंने कहा कि सभी कलाकारों को सेट पर खर्चों को लेकर ध्यान देना चाहिए।

nhvnhbgdf

इस फिल्म में नजर आएंगी कृति

गौरतलब है कि कृति सेनन के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस अपने पहले प्रोडक्शन ‘दो पत्ती’ पर काम कर रही हैं, जिसका निर्देशन शशांक चतुर्वेदी कर रहे हैं। इस फिल्म में वह जानी मानी अभिनेत्री काजोल के साथ नजर आएंगी। ये इस साल के अंत तक नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा वह ‘हाउसफुल 5’, ‘सेकेंड इनिंग्स’ , ‘किल बिल’ की हिंदी रीमेक और ‘भेडिया 2’ में भी काम करने वाली हैं।

- Advertisment -
Most Popular