Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलVirat Kohli: टेस्ट क्रिकेट में फैब-4 में पिछड़ते जा रहे हैं कोहली,...

Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट में फैब-4 में पिछड़ते जा रहे हैं कोहली, औसत में हो रही है लगातार गिरावट

Virat Kohli: ढाई साल से विराट कोहली अपने पुराने फॉर्म को तलाश रहे थे। आखिरकार वो इसमें सफल रहे और फिर धीरे-धीरे उन्होंने फिर से क्रिकेट के इन तीनों फॉर्मेट में अपनी लय हासिल की। हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में 186 रन की पारी खेलते हुए साढ़े तीन साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक जमाया, लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी लय खोजने में इतनी देर कर दी कि वर्तमान क्रिकेट जगत में उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी उनसे काफी आगे निकल गए।

 Kane Williamson, Steven Smith, Virat Kohli and Joe Root
Kane Williamson, Steven Smith, Virat Kohli and Joe Root

फैब-4 से पिछड़ते जा रहे हैं कोहली

पिछले दशक के चार सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन हैं। क्रिकेट के सभी प्रारूपों में उनके अद्भुत बल्लेबाजी कौशल के कारण उन्हें फैब-4 के नाम से जाना जाता है। लेकिन विराट हाल के दिनों में टेस्ट में थोड़ा संघर्ष कर रहे हैं, क्योंकि वह इस प्रारूप में अन्य तीनों की तरह सफल नहीं रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत को देखें तो फैब-4 के बाकी तीनों खिलाड़ी विराट कोहली से बहुत आगे नजर आते हैं।

Kane Williamson & Virat Kohli
Kane Williamson & Virat Kohli

लिस्ट में जो रूट सबसे आगे

टेस्ट क्रिकेट के मामले में फैब-4 में इंग्लैंड के जो रूट सबसे आगे हैं। उन्होंने अब तक 129 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 50.22 की औसत से 10,948 रन जड़े हैं। इस दौरान उन्होंने 29 शतक और 57 अर्धशतक जमाए हैं। दूसरे स्थान पर स्टीव स्मिथ हैं जिन्होंने 96 टेस्ट मैचों में 59.80 की लाजवाब औसत से 8792 रन जड़े हैं। वह अब तक 30 शतक और 37 अर्धशतक जमा चुके हैं। तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिनके नाम 108 टेस्ट मैच में 48.93 की औसत से 8416 रन जड़े हैं। इस दौरान उन्होंने 28 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं।

Joe Root with Virat Kohli
Joe Root with Virat Kohli

केन विलियमसन विराट के बहुत नजदीक

केन विलियमसन ने टेस्ट में काफी रन बनाए हैं और रन स्कोरिंग चार्ट में विराट कोहली से केवल 292 रन पीछे हैं। उन्होंने 28 शतक भी लगाए हैं, जो विराट जितने ही हैं। 32 वर्षीय केन विलियमसन 94 टेस्ट मैचों में 54.89 की बल्लेबाजी औसत से 8124 रन बना चुके हैं। कहा जा सकता है कि विलियमसन जल्द ही बल्लेबाजी औसत के मामले में विराट को पछाड़ने वाले हैं।

 

- Advertisment -
Most Popular