Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs NZ: मौजूदा सीरीज में भारत के पास 2-0 की बढ़त,...

IND vs NZ: मौजूदा सीरीज में भारत के पास 2-0 की बढ़त, जानिए किसके आंकड़ें हैं बेहतर

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच 24 जनवरी (मंगलवार ) को इंदौर के होल्‍कर स्‍टेडियम में खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड की टीम रायपुर से इंदौर पहुंच चुकी है। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम ब्लू ने न्‍यूजीलैंड को तीन मैचों की सीरीज के पहले दो वनडे में क्रमश: 12 रन व 8 विकेट से पटखनी देकर सीरीज अपने नाम कर ली है। मौजूदा सीरीज में भारत 2-0 की बढ़त पर है।

भारतीय टीम अपने जीत के क्रम को आखिरी वनडे में भी बरकरार रखना चाहेगी। ऐसे में अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड को आखिरी वनडे में क्लीन स्वीप करती है तो आईसीसी की नंबर 1 वनडे टीम बन जाएगी। वहीं कीवी टीम इस मैच को जीतकर अपना सम्मान बचाना चाहेगी।

IND vs NZ: भारत ने घरेलू सीरीज में दिखाई बादशाहत, नंबर वन टीम को चटाई धूल, बन गया बड़ा रिकॉर्ड - team india has made a historical record in ind vs nz

होल्‍कर स्‍टेडियम की पिच बल्‍लेबाजों के लिए मददगार

आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। भारतीय टीम के पास बल्लेबाजी में गहराई है। पिच की बात करें तो होल्‍कर स्‍टेडियम की पिच बल्‍लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। जब भी इस स्‍थान पर अंतरराष्‍ट्रीय या आईपीएल मुकाबला आयोजित हुआ तो बल्‍लेबाजों की मौज रही है। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 24 सितंबर 2017 को इंदौर के होल्‍कर स्‍टेडियम पर आखिरी वनडे मैच खेला गया था।

होल्‍कर स्‍टेडियम पर भारतीय टीम का रिकार्ड्स काफी अच्छे रहे हैं। मालूम हो कि टीम इंडिया इंदौर के इस पिच पर ऑस्ट्रेलियाई टीम और दक्षिण अफ्रीका टीम को हरा चुकी है। वहीं भारतीय टीम ने इस मैदान पर एक भी वनडे मुकाबला नहीं गंवाया है। टीम इंडिया ने इंदौर में 5 वनडे खेले और सभी में जीत हासिल की है।

Ind Vs Nz Highlights:भारत ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया, तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई - Ind Vs Nz 2nd Odi Highlights: India Vs New Zealand

भारतीय ओपनर पर रहेगी दावेदारी

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा चुके दोनों मैच में भारतीय शीर्ष क्रम बल्लेबाजी शानदार रही है। दोनों ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने काफी अच्छी शुरुआत टीम को दिलाई है। दूसरे मैच में आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने कमाल किया था और इस मैच में उनसे काफी उम्मीद रहेगी।

 

 

 

- Advertisment -
Most Popular