भारत और इंग्लैंड का पहला सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर को एडिलेड में खेला जायेगा। दोनों टीम अभ्यास में जुटी हुई है। खिलाड़ी, नेट प्रैक्टिस में अपना पसीना बहा रहे है। भारतीय टीम की प्लेइंग-11 लगभग तय है लेकिन उसमे भी कार्तिक और पंत को लेकर बात अटकी हुई है। जल्द ही इसपर अपडेट आने वाला है। लेकिन इंग्लैंड के लिए प्लेइंग-11 में बदलाव की संभावना है और वो बेहतर टीम की तलाश में हैं।
टीम इंडिया सुपर-12 के दौरान ग्रुप-2 में पांच में से चार मैच जीती थी। वह आठ अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंची थी। वहीं, इंग्लैंड पांच में से तीन जीता था और एक मैच में नतीजा नहीं निकला था। उसके सात अंक थे। सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। उसके नंबर-1 बल्लेबाज डेविड मलान का भारत के खिलाफ खेलना मुश्किल है।
आपको बता दें कि डेविड मलान श्रीलंका के खिलाफ हुए सुपर-12 राउंड मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। मलान आईसीसी टी20 रैंकिंग में पांचवें स्थान पर है। इनका चोटिल होना इंग्लैंड के लिए बड़ा सरदर्द है। कोई भी टीम कभी नहीं चाहेगी कि उसका बेस्ट प्लेयर एक महत्वपूर्ण मैच में ना खेले।
फिलहाल इंग्लिश कप्तान जोस बटलर के सामने मलान के रिप्लेसमेंट को ढूंढने की चुनौती होगी। ऐसे में फिल साल्ट को मौका मिल सकता है। फिल साल्ट लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर है। बताया जा रहा है कि साल्ट को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है। दूसरी ओर इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले क्रिस जॉर्डन को टीम में डेविड मलान की जगह मौका मिल सकता है। वह जरूरत पड़ने पर तेजी से 15-20 रन भी बना सकते हैं। इनदोनों के अलावा एक और खिलाड़ी को यह मौका दिया जा सकता है। डेविड विली बाएं हाथ के तेज गेंदबाज है। वो स्विंग कराने के साथ पावरप्ले में विकेट लेकर टीम को दे सकते हैं। इसके अलावा निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।