Kamakhya Mandir : 51 शक्तिपीठों में से एक कामाख्या मंदिर को काला-जादू और तांत्रिक क्रियाओं के लिए बहुत ज्यादा माना जाता है। ये मंदिर असम के गुवाहाटी में स्थित है। हिन्दू मान्यता के अनुसार, कहा जाता है कि यहां पर माता सती की योनि गिरी थी। और यहां उनकी योनि की पूजा की जाती हैं। बहरहाल इस मंदिर में भक्तजन दूर-दराज से काला जादू उतारने भी आते हैं। इस मंदिर पर लोगों को इतना विश्वास है और ऐसी मान्यता प्रसिद्ध हैं कि यहां पर आए सभी लोगों के ऊपर से काला जादू उतर जाता हैं।
जानवरों की भी दी जाती है बलि
काला जादू की समस्या को दूर करने के लिए यहां साधु-संत हर समय मंदिर परिसर में मौजूद रहते हैं। मान्यता है कि यहां पर मौजूद ज्यादातर साधुओं को सिद्धियां और शक्तियां प्राप्त हैं। यहां पर लगभग 4 से 5 घंटे तक हवन और पूजा होती है। जिसके बाद लोगों के ऊपर से काला जादू का साया हमेशा के लिए चला जाता है। जो लोगों को बुरी आत्माओं से मुक्ति दिलाने में सहायता करती हैं। साथ ही यहां पर वशीकरण की भी पूजा होती है। इसके अलावा कामाख्या माँ को प्रसन्न करने के लिए यहां पर बकरे और भैंसों की भी बलि दी जाती है। हालांकि मादा जानवर की बलि यहां नहीं दी जाती।
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।