ODI World Cup 2023: ये साल भारत के लिए वर्ल्ड कप के लिहाज से अच्छा नहीं रहा है। सेमीफाइनल में मिले हार से सभी नाखुश हैं। टीम इंडिया ने जिस तरह से इंग्लैंड के खिलाफ खेला है उसपर सभी ने अपनी नाराजगी जाहिर किया है। टीम इंडिया एक बार फिर टी20 विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम हासिल करने में असमर्थ रही। ख़राब प्रदर्शन के कारण कप्तान रोहित शर्मा, सभी खिलाड़ियों और कोच राहुल द्रविड़ इस समय सभी के निशाने पर हैं। अगला वर्ल्ड कप होने में 11 महीने का समय बचा है। वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले अक्टूबर-नवंबर 2023 में भारत में ही होने हैं। यह टूर्नामेंट घर में होना है, इस कारण एक बार फिर टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
टीम इंडिया अभी न्यूजीलैंड के दौरे पर है। उसे वहां 3 टी20 और 3 वनडे के मुकाबले खेलने हैं। वनडे वर्ल्ड कप से पहले भी भारतीय टीम का बेहद व्यस्त शेड्यूल है। उसे इस दौरान 8 टेस्ट, 25 वनडे और 12 टी20 के मुकाबले खेलने हैं। इसके अलावा आईपीएल 2023 में कुल 74 मुकाबले खेले जाने हैं। अप्रैल से आईपीएल का नया सीजन शुरू होगा। टीमों की संख्या भी पिछले सीजन से बढ़कर 8 की जगह 10 हो गई है।
8 टेस्ट मैच होने है जिसमें भारतीय खिलाड़ी 40 दिन तो टेस्ट मैच खेलेंगे। इसके अलावा 25 दिन वनडे में और 12 दिन टी20 में जाएंगे। इस तरह से कुल 77 दिन तो खिलाड़ी मैच ही खेलेंगे। अब आईपीएल की बात करें, तो एक टीम को न्यूनतम 14 मैच खेलने हैं। 2 महीने तक खिलाड़ी पूरी तरह व्यस्त रहेंगे। न्यूजीलैंड के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी। फिर जनवरी 2023 में श्रीलंका से 3 वनडे और 3 टी20 होने हैं।
फिर जनवरी-फरवरी में न्यूजीलैंड से घर में 3 वनडे और 3 टी20 के बाद घर में ही ऑस्ट्रेलिया से 4 टेस्ट और 3 वनडे खेलने हैं। भारतीय टीम को जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज से 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। सितंबर में वनडे फॉर्मेट का एशिया कप होना है। यहां भी भारत को कम से कम 4 मुकाबले खेलने हैं। सितंबर में ही ऑस्ट्रेलिया से 3 वनडे खेलने हैं। यह वर्ल्ड कप से पहले तैयारी के लिहाज से अहम है। इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है।