Monday, November 25, 2024
MGU Meghalaya
Homeस्वास्थ्यDatura Benefits : पुरुषों की शारीरिक क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ गंजापन की...

Datura Benefits : पुरुषों की शारीरिक क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ गंजापन की समस्या को भी दूर करता है धतूरा, जानिए कैसे करें इस्तेमाल?

Datura Health Benefits : भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा में धतूरा जरूर चढ़ाया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार शिव जी को धतूरा अति प्रिय हैं। इसलिए इसे चढ़ाने से वह अपने भक्तों से बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और उनकी हर मनोकामना पूरी करते हैं। हालांकि ये आध्यात्मिक रूप से उपयोगी होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होता हैं। खासतौर पर पुरुषों के लिए। धतूरा का सेवन करने से पुरुषों को कई लाभ मिलते है। इसके अलावा कई गंभीर बीमारियों के होने का खतरा भी कम हो जाता हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में पुरुषों के लिए धतूरे (Datura Health Benefits) के फायदो के बारे में विस्तार से बताएंगे। साथ ही ये भी बताएंगे कि इसे कैसे खाना लाभदायक होगा।

धूतरे खाने के फायदे

Image resized8 8

  • धतूरे (Datura Health Benefits) को एंटिसेप्टिक दवाई के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता हैं। इसे घाव या हल्के जख्म पर लगाने से घाव जल्दी ठीक हो जाता है लेकिन गहरे जख्म पर इसका इस्तेमाल नहीं करें। नहीं तो जख्म बढ़ भी सकता है।
  • धतूरे के रस को तिल के तेल के साथ मिलाकर सिर पर लगाने से गंजेपन की समस्या भी दूर हो जाती हैं। इसमें (Datura Health Benefits) ऐसे गुण होते है, जिससे सीबम स्वस्थ रहता है और गंजेपन की समस्या काफी हद तक कम होती है।
  • पुरुषों की शारीरिक क्षमता (Physical Power) को बढ़ाने के लिए भी इसका सेवन करना फायदेमंद होता हैं। इसके लिए धूतरे (Datura Health Benefits) के बीज और लौंग को बराबर मात्रा में पीस लें। फिर उसमें शहद मिलाएं और उनकी छोटी-छोटी गोलियां बना लें। नियमित रूप से रोजाना सुबह एक गोली खाने से आपको जल्द बदलाव महसूस होने लगेगा।

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

- Advertisment -
Most Popular