Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeIPLIPL 2023 KKR vs RCB Match: आईपीएल 2023 का 9वां मैच आज,...

IPL 2023 KKR vs RCB Match: आईपीएल 2023 का 9वां मैच आज, जानें मुकाबले से जुड़ी हर बात

IPL 2023 KKR vs RCB Match: आईपीएल 2023 का 9वां मैच आज शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। केकेआर अपने घरेलू दर्शकों के सामने तीन साल के लंबे इंतजार के बाद मैदान पर उतरेगी और टीम की चाहत इस सीजन की पहली जीत दर्ज करने की होगी। केकेआर टीम का नेतृत्व उनके नए कप्तान नीतीश राणा कर रहे हैं, जबकि आरसीबी टीम की कमान फाफ डुप्लेसिस संभाल रहे हैं।

IPL 2023 KKR vs RCB Match
IPL 2023 KKR vs RCB Match

RCB की बेमिसाल शुरुआत

कोलकाता नाइट राइडर्स अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ डकवर्थ लिविस नियम के तहत निकले नतीजे में 7 रन से हार गई थी। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टूर्नामेंट में शानदार अंदाज में जीत से आगाज किया था। उन्होंने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर अपने अभियान की बेमिसाल शुरुआत की थी। आज का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के होम ग्राउंड पर खेला जाना है इसलिए आइए जानते हैं कुछ आंकड़े और पिच रिपोर्ट के बारे में

इन पर होंगी सबकी नजरें

विराट ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बल्ले से जमकर तबाही मचाई थी। उन्होंने 49 गेंदों पर नाबाद 82 रन कूटे थे। वहीं आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी भी कम नहीं हैं। फाफ ने मुंबई के खिलाफ 43 गेंदों में 73 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। ऐसे में सबकी नजरे फिर से इनदोनों पर रहेगी। वहीं केकेआर के नए ओपनर गुरबाज भी बड़े शॉट्स लगाने की काबिलियत रखते हैं। आज के मैच में गुरबाज पावरप्ले के अंदर आरसीबी के बॉलिंग अटैक से जमकर खिलवाड़ कर सकते हैं।

KKR vs RCB Pitch Report
KKR vs RCB Pitch Report

पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

जहां तक ईडन गार्डन्स की पिच की बात है तो इस मैदान पर लगातार हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले है। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 160 रन है। वहीं रन चेज करने वाली टीम का भी रिकॉर्ड शानदार रहा है, उसने 60 फीसद मैच जीते हैं। ऐसे में टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।

आज कोलकाता के मौसम की बात करें तो दिन में यहां आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन फैंस के खुशी की खबर फिलहाल ये है कि आज यहां बारिश का कोई अनुमान नहीं है। अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है। ऐसे में दर्शक एक पूरे मैच का लुत्फ जरूर उठा सकेंगे।

- Advertisment -
Most Popular