Thursday, March 20, 2025
MGU Meghalaya
Homeपंजाबदेश छोड़कर भागने की तैयारी में थी खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की...

देश छोड़कर भागने की तैयारी में थी खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी, अमृतसर एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, अमृतसर एयरपोर्ट से अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि वह लंदन जाने की तैयारी में थी। हालांकि फ्लाइट में बैठने से पहले उन्हें हिरासत में ले लिया गया। फिलहाल अमृतपाल सिंह की पत्नी से पूछताछ की जा रही है।

दोपहर डेढ़ बजे की थी फ्लाइट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुबह करीब 11.40 बजे किरणदीप कौर एयरपोर्ट पहुंची थी। उनकी डेढ़ बजे की फ्लाइट थी। लिस्ट में नाम देख इमीग्रेशन ने उन्हें रोका और उनसे पूछताछ की। सुरक्षा एजेंसियां भी किरणदीप कौर से पूछताछ कर रही हैं।

पुलिस की गिरफ्त से दूर अमृतपाल

गौरतलब है कि खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह लगातार फरार चल रहा है। पंजाब पुलिस की उसको पकड़ने तमाम कोशिशें अब तक तो नाकाम ही साबित होती नजर आई है। वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह और उसके साथियों पर पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को बड़ी कार्रवाई की थी। इस दौरान पुलिस ने अमृतपाल समेत उसके सैकड़ों साथियों को गिरफ्तार किया था। हालांकि, अमृतपाल अपने कुछ करीबियों के साथ भागने में कामयाब हो गया था। तब से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है, लेकिन इसमें अब तक सफलता हाथ नहीं लग पाई है।

यह भी पढ़ें: बड़ी कामयाबी: पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के राइट हैंड पप्पलप्रीत को धर दबोचा, होथियारपुर से पकड़ा गया

किरणदीप से भी हुई थी पूछताछ

आपको बता दें कि अमृतपाल सिंह ने इसी साल फरवरी में UK की एनआरआई किरणदीप कौर से शादी की थी। किरणदीप वैसे तो जालंधर के गावं कुलारा की रहने वाली हैं। हालांकि, इनका पूरा परिवार लंदन चला गया था। इनके पास वही की नागरिकता है। किरणदीप के बारे में बताया जाता है कि वह खालिस्तान समर्थक संगठन बब्बर खालसा की एक्टिंग मेंबर हैं और संगठन के लिए फंडिंग इकट्ठा करती है। कुछ दिनों पूर्व पंजाब पुलिस ने किरणदीप कौर से पूछताछ की थी। ये पूछताछ अमृतपाल सिंह की गतिविधियों के लिए कथित विदेशी फंडिंग के सिलसिले में की गई थी।

- Advertisment -
Most Popular