Virat Kohli: चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो रही है जो भारत और डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। ये टेस्ट मैच भारत अपने घरेलु जमीन पर खेलने वाला है जिसका मतलब है कंगारू टीम भारत के दौरे पर आ रही है। पहले दो मैचों के लिए स्क्वाड का एलान हो चूका है जिसमें महान खिलाड़ी विराट कोहली भी शामिल हैं। इस टेस्ट मैच के ठीक पहले विराट कोहली ऋषिकेश पहुंचे जहां उन्होंने स्वामी दयानंद गिरि का आशीर्वाद लिया। कोहली के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और उनकी बेटी वामिका भी दिखाई दी।
ऋषिकेश पहुंचकर स्वामी दयानंद गिरी का लिया आशीर्वाद
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाली है, ऐसे में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इस अहम दौरे से पहले जमकर नेट प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे है। वहीं विराट कोहली आश्रम जाकर दर्शन कर रहे हैं। किंग कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ ऋषिकेश पहुंचे, जहां वो स्वामी दयानंद गिरी आश्रम में गुरू का आर्शीवाद लेने गए।
Virat Kohli & Anushka Sharma offered food for saints in Rishikesh.#ViratKohli𓃵 | #ViratKohli | #INDvNZ | #INDvsNZ pic.twitter.com/BYeZUIqvSL
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) January 31, 2023
सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
आश्रम के जनसंपर्क अधिकारी गुणानंद रयाल ने बताया कि उन्होंने यहां पहुंचकर ब्रह्मलीन दयानंद सरस्वती की समाधि के दर्शन किए साथ ही उन्होंने गंगा घाट पर संतों और पंडितों के साथ गंगा आरती भी की। इससे पहले भी विराट मथुरा गए थे। उन्होंने वृंदावन आश्रम के बाबा नीम करोली के दर्शन किए थे। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो चुकी है। इसे काफी लोगों के द्वारा शेयर किया जा रहा है।