Benefits of keeping Shankh at home : हिन्दू धर्म में पूजा स्थल में शंख रखने का अपना अलग विशेष महत्व है। देवी-देवता की पूजा-अर्चना करने के बाद शंख बजाना शुभ होता हैं। मान्यता के मुताबिक भगवान की आराधना करते समय शंख को बजाने से घर-परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैं। साथ ही इसका संबंध सेहत और धन से भी होता है। इसके अलावा इसे घर में रखने से भी इसके कई फायदे होते हैं।
आज हम आपको इस आर्टिकल में घर में शंख (Benefits of keeping Shankh at home) रखने के कई चमत्कारी फायदों के बारें में विस्तार से बतांएगे।
घर में शंख रखने के अद्भुत फायदे
- बता दें कि सुमद्र मंथन के दौरान शंख की उत्पत्ति हुई थी, जिसके बाद से घर-घर में शंख को रखा और पूजा जाता हैं। युगों-युगों से घर में शंख को पूजा के दौरान बजाय जाता है। मान्यता के मुताबिक इस बजाने से घर में मौजूद वास्तु दोष खत्म होता है और घर में सुख-समृद्धि का वास होता हैं।
- धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी दोनों ने ही शंख (Benefits of keeping Shankh at home) धारण किया है। इसलिए घर में इसे रखने से परिवार को दोनों भगवान का आशीर्वाद मिलता हैं।
- मान्यता के मुताबिक शंख में जल भरकर शिवलिंग और माँ लक्ष्मी का अभिषेक करने से व्यक्ति की सभी मनोकामना पूरी होती है।
- शंख (Benefits of keeping Shankh at home) में जल भरकर उसे पूरे घर में छिड़कने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है।
- शंख में रखें पानी को पीने से हड्डियां मजबूत होती हैं। इसमें गंधक, कैल्शियम और फास्फोरस पाया जाता है, जो हड्डियों से संबंधित रोगियों के लिए फायदेमंद होता है।
- हिन्दू धर्म में शंख (Benefits of keeping Shankh at home) को माता लक्ष्मी का भाई माना जाता है क्योंकि शंख की उत्पत्ति भी सुमद्र मंथन से ही हुई थी। इसलिए जिस घर में शंख रखा जाता है, वहां माँ लक्ष्मी का भी वास होता हैं।
- वैज्ञानिकों के मुताबिक शंख की ध्यनी से वातावरण में मौजूद सभी जीवाणुओं-कीटाणुओं खत्म हो जाते है। इसके अलावा अस्थमा के मरीजों को तो नियमित रूप से शंख बजाना चाहिए। इससे उनके फेफडों में मजबूती आती हैं।
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।