Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
Homeस्वास्थ्यलाइफस्टाइलThermometer Uses : थर्मामीटर खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान,...

Thermometer Uses : थर्मामीटर खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, जानिए कैसे सही की पहचान?

Thermometer Uses : बुखार को नापने के लिए थर्मामीटर का इस्तेमाल किया जाता हैं। व्यक्ति को कितने डिग्री सेल्सियस या फिर कितने फारेनहाइट बुखार हुआ है। इसे जानने के लिए थर्मामीटर का ही प्रयोग किया जाता है। आजकल बाजार में विभिन्न तरह के थर्मामीटर पाए जाते है। लेकिन वो प्रयोग के लिए सही हैं या नहीं। इस बात की जानकारी होना बहुत जरूरी है। कई बार लोग खराब व बेकार थर्मामीटर ले आते है, जो कुछ ही दिनों में खराब हो जाते हैं। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि सही थर्मामीटर (Thermometer Uses) की पहचान कैसे करी जाएं? तो आइए जानते हैं सही थर्मामीटर की पहचान कैसे होगी-

जानिए कैसे पहचानें सही थर्मामीटर

Thermometers Are Sold Out. You Still Have Options. | Wirecutter

  • थर्मामीटर (Thermometer Uses) को हाथ में लेने के बाद उसकी क्वालिटी देखने के बाद ही खरीदना चाहिए। थर्मामीटर को हाथ में लेने के बाद अगर वह डल लगता है तो उसे बिल्कुल भी नहीं खरीदें।
  • थर्मामीटर को खरीदते समय ये जरूर देखे कि उसका सेल्सियस या फारेनहाइट सही दिशा में है या नहीं। यदि उसमें गड़बड़ है तो उसे बिल्कुल भी नहीं खरीदें।
  • थर्मामीटर (Thermometer Uses) को चलाने में उसकी बैटरी की मुख्य भूमिका होती हैं। इसलिए इसे खरीदने से पहले उसकी बैटरी की क्वालिटी को अच्छे से चेक कर लें।
  • कई बार इंफ्रारेड थर्मामीटर की रीडिंग सही नहीं आती हैं। इसलिए इसे खरीदने से बचें।
  • इसके अलावा जिन थर्मामीटर (Thermometer Uses) में बैक लाइट होती हैं। उन्हें भी नहीं खरीदना चाहिए। इससे बैटरी बहुत जल्दी-जल्दी खराब होने लगती है।

यह भी पढ़ें- H3N2 and XBB 1.16 Symptoms : खांसी-बुखार, सिरदर्द और बदन दर्द की समस्या को नहीं ले आम, डॉक्टर से लें सलाह

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

- Advertisment -
Most Popular